ज़िला क़ुल्लू के आनी उपमण्डल के तहत राणा बाग के पास एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई है । दुर्घटना के समय कार में एक ही युवक सवार था...
ज़िला क़ुल्लू के आनी उपमण्डल के तहत राणा बाग के पास एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई है । दुर्घटना के समय कार में एक ही युवक सवार था जिसकी मौत हो गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया जाएगा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार को राणा बाग के पास एक कार अनियत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी । कार जै बाग से आनी की ओर आ रही थी।
दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और 108 को दी। हादसे में घायल युवक को आनी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। मृतक की पहचान राकेश कुमार (32 वर्ष )पुत्र बेली राम गांव जै बाग डाकघर लगौटी तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
युवक की मौत पर आनी विधानसभा के विधायक लोकेन्द्र कुमार और बीडीसी सदस्य करशैईगाड जोत राम ने गहरा दुख जताया है। प्रशासन की तरफ से पटवारी करशैईगाड ने मृतक के परिजनों को 25 हजार की फ़ौरी राहत राशि प्रदान की है।
https://youtu.be/19djE5ZcLw0
No comments