Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ध्वांश में बीस जेठ मेले के मौके पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।

25 मई। सूरज बाला। ब्यूरो रिपोर्ट निथर। उप तहसील निथर के अंतर्गत ध्वांश गांव के मैदान में बीस जेठ मेले के सुअवसर पर मेला आयोजन से एक दिन पूर...

25 मई।
सूरज बाला।
ब्यूरो रिपोर्ट निथर।
उप तहसील निथर के अंतर्गत ध्वांश गांव के मैदान में बीस जेठ मेले के सुअवसर पर मेला आयोजन से एक दिन पूर्व यानि दो जून को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम नवयुवक मंडल ध्वांश, महिला मंडल ध्वांश और महिला मंडल पानवी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। 
इस कार्यक्रम में महिला मंडल के लिए लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।लोक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रवेश समय 28 मई तक है, इच्छुक प्रतिभागी पोस्टर में दिए गए नंबरों पर कॉल कर स्वयं को रजिस्टर कर सकते हैं। 
इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के‌ तौर पर पहाड़ी कॉमेडी कलाकार डाईफाई ग्रुप अपने नाटक एवं मजाकिया अंदाज से लोगों का मनोरंजन करेंगे। लोक गायक कुलदेव कौशल, पीसी डोगरा, टीटू रायजादा, चमन भारती व मुकेश जोशी अपनी आवाज से कार्यक्रम में जादू बिखेरेंगे। इन सुरीली आवाज में संगीत पिरोंगें प्रसिद्ध संगीतकार नवीन जोशी व रुद्राक्ष बैंड रामपुर बुशहर। कार्यक्रम में मंच संचालन करेंगे गगन जीत प्रेमी राहुल देव प्रेमी व गोविंद नीटू। 
इस कार्यक्रम में आनी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर महिला आनी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षा सरोज बाला, उपाध्यक्ष आनी कांग्रेस कमेटी बंसीलाल, महासचिव सतपाल ठाकुर व महेंद्र ठाकुर रहेंगे। नवयुवक मंडल ध्वांश आप सभी को इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित करता है।

No comments