Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हिमाचल के 3 होनहारों को स्टार अवार्ड, शिमला की निकिता-योगिता और कुल्लू के रोहित ठाकुर को किया सम्मानित।

 स्काउटिंग के क्षेत्र में लाखों युवाओं ने पिछले कुछ समय में अपने-अपने राज्यों में जो बेहतरीन कार्य किए हैं, उससे हजारों और स्वयं...

 स्काउटिंग के क्षेत्र में लाखों युवाओं ने पिछले कुछ समय में अपने-अपने राज्यों में जो बेहतरीन कार्य किए हैं, उससे हजारों और स्वयंसेवियों को इसी तरह के सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिली है। भारत स्काउट्स एवम गाइड्स हिमाचल प्रदेश भी समाज के उत्थान के लिए स्काउटिंग की अलग- अलग प्रकार की गतिविधियों द्वारा अपनी सेवाएं देता आ रहा है। कोरोना काल के दौरान भारत स्काउट्स एवम गाइड्स हिमाचल प्रदेश द्वारा चलाई गई मुहिम स्काउट्स फाइट अगेंस्ट कोरोना जिसमे हजारों स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स , रेंजर्स एवम वयस्कों ने मिलकर उस विपरीत समय में सरकार के साथ मिलकर समाज में अपनी सेवाएं दी। उसी के फलस्वरूप राज्य के दो युवा  (निकिता शर्मा, योगिता शर्मा) एवम 01 वयस्क (रोहित) को भुवनेश्वर में ये अवार्ड मिला, जो कि प्रदेश लिए गर्व की बात है।  इस अवसर पर हिमाचल के उच्च शिक्षा निदेशक एवं स्टेट चीफ कमिश्नर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश अमरजीत कुमार शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आने वाले समय में भी भारत स्काउट्स एवम गाइड्स सतत विकास लक्ष्यों की ओर अग्रसर होते हुए मैसेंजरस ऑफ पीस कार्यक्रम को आप सबकी मदद से देश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचाने में सक्षम रहेगा, इसके साथ -साथ उन्होंने बताया कि विश्व में शांति के संदेशवाहक (मैसेंजर्स ऑफ पीस) विश्व स्काउटिंग की एक प्रमुख पहल है जो दुनिया भर के स्काउट्स एवम गाइड्स को शांति और सतत विकास में योगदान देकर अपने समुदायों में समाजिक गतिविधियां करने के लिए प्रेरित करती है। 2010 के बाद से इस कार्यक्रम को 173 राष्ट्रीय स्काउट संगठनों में शामिल किया है। तब से अब तक पूरे विश्व में 16 मिलियन से अधिक परियोजनाओं को स्काउटिंग के माध्यम से कार्यान्वित किया जा चुका है।

No comments