Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सीपीएस सुन्दर सिंह ठाकुर ने रिकांगपिओ में आयोजित जिला स्तरीय हिमाचल दिवस की अध्यक्षता की।

जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांग पिओ के  आईटीबीपी मैदान में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर बतौर मु...

जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांग पिओ के  आईटीबीपी मैदान में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर बतौर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रशासन व जिला के लोगों ने मुख्यतिथि का भव्य स्वागत किया व उसके उपरांत सीपीएस ने ध्वजारोहण कर पुलिस, होमगार्ड, आईटीबीपी के जवानों से मार्च पास्ट की सलामी ली।   
इस मौके पर मुख्यतिथि सुंदर सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन हिमाचल अस्तित्व में आया था। जिसके बाद हिमाचल ने लगातार अब तक विकास के पथ पर अपना परचम देश के अंदर लहराया है।
उन्होंने हिमाचल के वीर जवानों को याद कर उनके शहादत को भी याद किया व प्रदेश के अंदर सरकार के विकास कार्यों को भी गिनवाया। जिसमें सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस लागू करना, महिलाओं को 1500 रुपये की राशि प्रदान करने पर काम करने की बात कही.
मुख्यतिथि ने कहा कि प्रदेश में अनाथ बच्चों व दिव्यांग बच्चों को भी सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत आर्थिक लाभ प्रदान कर रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने हर कार्यों पर वचनबद्ध है और जनता से किए गए हर वादों को पूरा करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी, रिकांग पिओ, डाईट, आई.टी.आई, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, उड़ान पब्लिक स्कूल तथा महादेव खेल एवं सांस्कृतिक कल्ब पवारी ने रंगा-रंग देश भक्ति एवं लोक संस्कृति पर रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
अंत में मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों इत्यादि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वालों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर तोरूल एस रवीश, पुलिस अधीक्षक विवेक चाहल, मुख्य अरण्यपाल रामपुर अजीत, कमांडेंट आईटीबीपी देवेंद्र सिंह, उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता, परियोजना अधिकारी आई.टी.डी.पी लक्ष्मण सिंह कनेट, सहायक आयुक्त राजेंद्र गौतम, जिला परिषद सदस्य हितैष नेगी, पंचायत समिति सदस्य ललिता पंचारस व सूबेदार नरेंद्र, कांग्रेस के कल्पा ब्लाॅक के अध्यक्ष प्रीतम नेगी, पूह ब्लाॅक के अध्यक्ष प्रेम नेगी, विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

No comments