आनी खण्ड के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला बाहु में बुधवार को अग्निशमन केंद्र आनी के मुख्य प्रशामक प्रेम सिंह, बिहारी लाल, डोला सिं...
आनी खण्ड के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला बाहु में बुधवार को अग्निशमन केंद्र आनी के मुख्य प्रशामक प्रेम सिंह, बिहारी लाल, डोला सिंह के द्वारा सभी बच्चों व अभिभावकगण को अग्नि सुरक्षा के महत्वपूर्ण उपाय बताए एवं मोबाईल को चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल न करने, लोड के अनुसार ही विद्युत वायरिंग कराने, गैस सिलैण्डर को सावधानी पूर्वक प्रयोग करने, माचिस लाईटर आदि को छोटे बच्चो की पहुंच से दूर रखने जैसे दैनिक जीवन में अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाया। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लोगों को जान बचाने और आपात स्थिति में नुकसान को कम करने के लिए सभी को प्राथमिक उपचार के बारे में जागरूक होना चाहिए। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के एक भाग के रूप में, अधिकारियों ने आज lबाहु स्कूल में प्रदर्शन कर जागरूकता पैदा की।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए अग्निशमन केंद्र आनी के प्रशामक प्रेम सिंह ने कहा कि आग के बारे, सी.ए.एस.एफ , अग्निशमक यंत्र,एलपीजी गैस सिलेंडर से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए सभी सावधानियां बरतनी चाहिए। इस अवसर पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला बाहु के मुख्याध्यापक यशपाल राणा ने बताया कि सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता कैसे पैदा की जाए। अग्नि दुर्घटनाएं आदि होने के लिए संवेदनशील परिस्थितियां क्या हैं। अधिकारियों ने बिजली के सामान, घरेलू उपयोग के लिए बिजली के उपकरण, गैस सिलेंडर से संबंधित विस्फोट और दुर्घटनाओं से बचने के लिए सावधानियां भी बताईं।
बच्चों व अभिभावकगण को आग्रह किया गया कि वह आग, बिजली और गैस से संबंधित दुर्घटना होने पर घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बारे में मूलभूत बातें सीखें, जो कि जीवन बचाने और क्षति को कम करने के लिए आवश्यक है, जब तक कि पीड़ितों को निकटतम अस्पतालों में भर्ती नहीं किया जाता।इस अवसर पर देवराज,रोशन लाल, टिकम,संध्या सत्या,गीता,पुनम,सीमा , पिंकी, दसमी राम, मानता,आशा,सुरमा, ममता,फूला देवी, इत्यादि उपस्थित रहे।
No comments