Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कुल्लू में जियो ट्रू 5जी किया लांच।

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बुधवार को कुल्लू में जियो ट्रू 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया। जियो की ट्रू 5जी सेवाओं को कुल्लू के अ...

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बुधवार को कुल्लू में जियो ट्रू 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया। जियो की ट्रू 5जी सेवाओं को कुल्लू के अलावा शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, नादौन, बद्दी, बरोटीवाला, कांगड़ा, धर्मशाला , सोलन,पांवटा साहिब तथा नालागढ़ में पहले ही लांच कर दिया गया था ।इस मौके पर सुरेश सुर, क्रिस ठाकुर तथा  टीम गोलों के सदस्य भी मौजूद रहे।आज से, जियो की हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी, स्टैंड-अलोन ट्रू 5जी सेवाओं के तकनीकी लाभ कुल्लू के लोगों और व्यवसायों को उपलब्ध कराए जाएंगे। जियो उपयोगकर्ताओं को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा और आमंत्रित जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। 2023 के अंत तक, प्रदेश के हर शहर, हर तालुका और हर तहसील में जियो ट्रू 5जी की कवरेज मिलने लगेगी ।
लॉंच के अवसर पर उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा “मैं कुल्लू के लोगों को जियो की 5जी सेवाओं की शुरुआत पर बधाई देता हूं। यह लॉन्च यहां के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा, जिन्हें जियो की 5 जी सेवाओं से अत्यधिक लाभ होगा। 5जी सेवाएं छात्रों, व्यापारियों और पेशेवरों आदि सहित प्रत्येक व्यक्ति के लिए असीम अवसर और समृद्ध अनुभव ले कर आएँगी । यह पर्यटन, ई-गवर्नेंस, स्वास्थ्य देखभाल, बागवानी, कृषि, स्वचालन, आपदा प्रबंधन, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईटी और विनिर्माण, कृत्रिम आदि क्षेत्रों में भी मूलभूत परिवर्तन लाएंगी "।
जियो हिमाचल में उपयोगकर्ताओं, ख़ास कर नौजवानों के लिए सबसे पसंदीदा ऑपरेटर और प्रौद्योगिकी ब्रांड है, और यह इन क्षेत्रों के लोगों, ख़ास कर नौजवानों के प्रति जियो की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कुल्लू के लाखों जियो यूजर्स अब जियो ट्रू 5जी टेक्नोलॉजी का लाभ उठा सकेंगे। 5जी सेवाएं कुल्लू के प्रत्येक नागरिक को लाभ प्रदान करेंगी, और विकास गति को तेज़ करने में मदद करेंगी तथा सरकार-नागरिक इंटरफेस को भी और बेहतर बनाएंगी । 

जियो ट्रू 5जी भारत का एकमात्र ट्रू 5जी नेटवर्क है क्योंकि यह 4जी नेटवर्क पर शून्य निर्भरता के साथ स्टैंड-अलोन 5जी आर्किटेक्चर पर चलता है । यही नहीं, जियो के पास 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन मिश्रण है जो इसे बहुत मजबूती प्रदान करता है ।

No comments