Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

शिक्षा में गुणात्मक सुधार करना प्रदेश सरकार का लक्ष्य : संजय अवस्थी

मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार श...

मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार पर बल दे रही है ताकि छात्रों की सीखने की क्षमता को और सुधारा जा सके। संजय अवस्थी वीरवार को ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन (डाईट) के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को मुख्यातिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। 

संजय अवस्थी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक और परिमाणमूलक सुधार के लिए सभी स्तरों पर अध्यापकों का पूर्ण रूप से प्रशिक्षित एवं दक्ष होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बनाएगी कि डाईट जैसे संस्थान प्रशिक्षण प्रदान करने एवं उचित अधोसंरचना की दिशा में सुदृढ़ बनें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के भविष्य को आकार प्रदान करने में प्राथमिक स्तर के अध्यापक सबसे महत्वपूर्ण हैं। 

मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा ही शिक्षित समाज का आधार है। राज्य सरकार प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च स्तर तक की शिक्षा को गुणावत्तायुक्त एवं सुरूचिपूर्ण बनाने के लिए योजनाबद्ध कार्य करेगी। इस दिशा में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में खुलने वाले राजीव गांधी राजकीय आदर्श डे बोर्डिंग विद्यालय मील का पत्थर सिद्ध होंगे। इन विद्यालयों की स्थापना पर चरणबद्ध आधार पर 300 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी आर्दश विद्यालय समाज के गरीब वर्गों के छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में सशक्त भूमिक निभाएंगे। 

संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बनाएगी कि सभी विद्यालयों में शिक्षकों के पद भरे हों। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि छात्रों का प्रशिक्षण आधुनिक तकनीक के साथ करें ताकि आज के यह छात्र प्रदेश की भविष्य की नींव को मज़बूत कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस वर्ष शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा पर 9189 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। 

उन्होंने पारितोषिक वितरण समारोह के लिए डाईट सोलन को बधाई दी। उन्होंने आशा जताई कि यहां से उत्र्तीण छात्र न केवल बेहतर शिक्षण प्रणाली को अपनाएंगे अपितु सरकार की पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं को अपने-अपने क्षेत्र में प्रचारित कर प्रदेश को पूर्ण रूप से हरित राज्य बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वह ज्ञान की शक्ति को अपनाएं और अपनी जानकारी सदैव अद्यतन रखें। 

संजय अवस्थी ने इस अवसर पर कहा कि डाईट सोलन में कम्प्यूटर प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। इसके लिए प्राक्कलन के अनुसार प्रदेश सरकार 30 लाख रुपये उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने संस्थान में उचित पेयजल व्यवस्था के लिए बोरवेल के लिए 4.50 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा भी की। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की।  

उन्होंने डाईट सोलन में माँ सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण भी किया। 

उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए। 
इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। डाईट के प्रधानाचार्य शिव कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 

इस अवसर पर नगर निगम सोलन की महापौर पूनम ग्रोवर, उप महापौर राजीव कौड़ा, पार्षदगण, जोगिन्द्रा बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ज़िला कांग्रेस के अध्यक्ष शिव कुमार, ज़िला कांग्रेस समिति के महासचिव एवं ज़िला सोलन कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जतिन साहनी, खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, ज़िला कांग्रेस समिति के कार्यकारी सदस्य हितेष लखनपाल, जगमोहन मल्होत्रा, शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष अंकुश सूद, उपाध्यक्ष रजत थापा, सचिव लोकेन्द्र शर्मा, अजय कंवर, इन्द्र पाल, ग्राम पंचायत सलोगड़ा के पूर्व प्रधान लक्ष्मी दत्त, उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल, अन्य अधिकारी, डाईट के अध्यापक, छात्र एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

No comments