Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कुल्लू पुलिस को मिली बड़ी सफलता , किराए के शटर से बरामद किए चोरी हुए दियार लक़ड़ी के 54 स्लिपड़ ।

पुलिस थाना आनी के अन्तर्गत  14 अप्रैल 2023 को शिकायत कर्ता गोकुल निवासी गांव व डाकघर शबाड़ तहसील आनी जिला कुल्लू हि0 प्र0 ने पुल...

पुलिस थाना आनी के अन्तर्गत  14 अप्रैल 2023 को शिकायत कर्ता गोकुल निवासी गांव व डाकघर शबाड़ तहसील आनी जिला कुल्लू हि0 प्र0 ने पुलिस थाना आनी में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके फर्निचर हाउस के बाहर रखे दियार लक़ड़ी के  54 स्लिपड़ चोरी हो गये हैं, जिसकी शिकायत पर पुलिस थाना आनी में चोरी का अभियोग दर्ज हुआ । 
DSP आनी चंद्रशेखर कायथ (एचपीएस) के अगुवाई में पुलिस ने चोरों और चोरीशुद्धा 54 स्लिपड़ की तलाश शुरु की । पुलिस ने आसपास तथा सड़क के किनारे लगे सभी  सीसीटीवी कैमरें खंगाले ।  सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने चोरी हुए 54 स्लिपड़ नगाली कैंची के पास किराए के शटर से बरामद किए । चोरी को अजाम देने वाले आरोपी के रुप में  हेंमत उर्फ  गोलू पुत्र अमर सिंह गांव चलोहन ड़ाकघर कमांद तहसील आनी जिला कुल्लू हि0 प्र0 और तेज राम पुत्र टिक्कम राम निवासी गांव पारलीदार  ड़ाकघर कमांद तहसील आनी जिला कुल्लू हि0 प्र0 की पहचान हुई है ।

No comments