Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

एस.डी.एम. आनी नरेश वर्मा ने आनी मेले की तैयारियों का लिया जायज़ा।

डी.पी. रावत, ब्यूरो रिपोर्ट आनी। ज़िला स्तरीय आनी मेला 2023 की तैयारियों की समीक्षा बैठक उपमण्डल दण्डाधिकारी (एस.डी.एम.)आनी नरेश...

डी.पी. रावत, ब्यूरो रिपोर्ट आनी।
ज़िला स्तरीय आनी मेला 2023 की तैयारियों की समीक्षा बैठक उपमण्डल दण्डाधिकारी (एस.डी.एम.)आनी नरेश वर्मा(हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं - अधिकारी) की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई। 
इस बैठक का संचालन आनी मेला कमेटी अध्यक्ष एवम सचिव नगर पंचायत आनी हरी चन्द शर्मा द्वारा किया गया। उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) आनी नरेश वर्मा ने सभी विभागाध्यक्षों व अधिकारियों की मेले के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों और उप समितियों के गठन, आय - व्यय, ट्रैफिक व्यवस्था ,कानून व्यवस्था, पेय जल व्यवस्था,अस्थाई सार्वजनिक शौचालय की उचित व्यवस्था, स्टार कलाकारों व लोकगायकों की मेले में प्रस्तुति समय, पारिश्रमिक व चयन प्रक्रिया,विभागीय प्रदर्शनी, व्यापारियों के लिए प्लाट आबंटन की समीक्षा की और मेले का न्यूनतम मानक बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस बैठक में नगर पंचायत आनी की नव निर्वाचित अध्यक्षा होमेश्वरी जोशी,उपाध्यक्ष धर्मपाल व अन्य वार्ड सदस्य,विभिन्न विभागाध्यक्ष में जल शक्ति विभाग के एसडीओ बुद्धि सिंह ठाकुर, सीडीपीओ इंद्र सिंह गर्ग,
राज्य विद्युत बोर्ड के एक्सईएन विजय ठाकुर, बार एसोसिएशन अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी,स्थानीय महाविद्यालय से अधीक्षक रणजीत ठाकुर, राजकीय (बालक) आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से प्रधानाचार्य अमर चौहान व पीजीटी कुन्दन शर्मा, लोक निर्माण विभाग से कनिष्ठ अभियंता,प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी शान्ति देवी, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय कर्मी, एनएच उपमण्डल से कनिष्ठ अभियंता,पुलिस विभाग से हेड कांस्टेबल चेत राम,कृषि विभाग से एडीओ दिनेश,अग्निशमन,व्यापार मण्डल के पदाधिकारी,प्रेस क्लब,मीडिया क्लब के विभिन्न सदस्य,सिराज पिकअप यूनियन के प्रधान पूर्ण चन्द,मौजूद रहे। सभी प्रतिभागियों ने पूरे अपना अपना उत्तरदायित्व निर्वहन का आश्वासन दिया।

No comments