Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आँचल स्वयं सहायता समूह गोहाँटी ने मनाया पोषण पखवाड़ा, पोषण के महत्व के बारे में दी जानकारी ।

आनी उपमण्डल के तहत ग्राम पंचायत बख्नाओ के आँचल स्वयं सहायता समूह गोहाँटी ने रविवार को पोषण पखवाड़ा मनाया। जिसमें स्वयं सहायता समू...

आनी उपमण्डल के तहत ग्राम पंचायत बख्नाओ के आँचल स्वयं सहायता समूह गोहाँटी ने रविवार को पोषण पखवाड़ा मनाया। जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बहुत से पकवान तैयार किए जैसे सिड्डू, मक्की की रोटी,कोदे की रोटी,पोलडू आदि। साथ ही महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के अन्नाजों की प्रदर्शनी भी लगाई गई । इस मौके पर प्रवक्ता सूरज कुमार ने विभिन्न दालों , फलों व सब्जियों से मिलने वाले विटामिन,कार्बोहाइड्रेट, मिनरल,प्रोटीन और वसा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की । उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए और उन्होंने पोषण पखवाड़ा जैसे कार्यक्रमों में गांव की सभी महिलाओं को इसमें जुड़ने के लिए कहा ताकि हम अपने गांव में पैदा किए जाने वाले खानपान की वस्तुओं को प्रदर्शित कर सकें और अपनी संस्कृति को मजबूत बना सकें।
इस मौके पर सुमित्रा देवी,  तारा देवी, कमला देवी, सुमित्रा देवी, रजनी व आँचल स्वयं सहायता समूह की अन्य महिलाओं सहित ग्रामीण मौजूद रहे ।

No comments