Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुन्न में धूमधाम से मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह।

विकासखण्ड आनी के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुन्न में वीरवार को विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक उत्सव बड़ी धूमधाम से म...

विकासखण्ड आनी के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुन्न में वीरवार को विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें प्रो. निर्मल सिंह शिवांश ने बतौर मुख्यातिथि और  ग्राम पंचायत खणी की प्रधान डोलमा सोनी ,उपप्रधान ग्राम पंचायत खणी एवं एसएमसी प्रधान दयाराम ठाकुर,प्रधान ग्राम पंचायत बटाला रोशनलाल,प्रधान ग्राम पंचायत कमांद रीमा ठाकुर तथा प्रधान ग्राम पंचायत कोहिला अनिता ठाकुर ने बतौर वशिष्ठ अतिथि शिरकत की।  मुख्यातिथि प्रो. निर्मल सिंह शिवांश ने 
माँ सरस्वती की प्रतिभा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया। स्कूल प्रशासन ने मुख्यातिथि सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को टोपी. बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर विद्यालय की शैक्षणिक सहित अन्य उपलब्धियों को गिनाया और विद्यालय की समस्याओं को भी पटल पर रखा।  प्रधानाचार्य ने  राष्ट्रीय एनएसएएस,जूनियर रेडक्रॉस,स्काउट एंड गाईड,इको क्लब,सूचना एवं प्रौधोगिक़ी,विद्यालय प्रबंधन,वार्षिकी पत्रिका "सिराजकलश" विभागीय छात्रवृतियाँ व खेलकूद उपलब्धियों पर प्रकाश ड़ाला तथा सभी विद्यार्थियों को विद्यालय क़ी  हर गतिविधियॊं  में अग्रिम रहने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने पहाड़ी, पंजाबी व हिंदी गानों पर डांस कर खूब वाह वाही लूटी, जबकि नाटी नृत्य की प्रस्तुति ने सबका मन मोहा।  कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रो. निर्मल सिंह शिवांश ने अपने संबोधन में स्कूल स्टाफ व बच्चों को वार्षिक उत्सव की बधाई दी और विद्यालय के होनहारों को उनकी उपलब्धियों के लिए  बधाई दी। उन्होंने जीवन में अपने लक्ष्य को हासिल करने  और एक सभ्य नागरिक बनने के लिए शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया। प्रो. निर्मल सिंह ने बच्चों से नशे जैसी बुराईयों से  दूर रहकर अपने गुरुजनों से अच्छी गुणात्मक शिक्षा ग्रहण करने का आहवान किया। उन्होंने विद्यालय के मेधावी छात्र -छात्राओं को पुरस्कार से नवाजा। इस मौके पर  उनके साथ  एक्ससर्विसमैन मेजर सूबेदार शिवदयाल सिंह, किशोर लाल ठाकुर, किशन ठाकुर,किशोरी लाल,समाजसेवी भागचंद सोनी,बीआरसीसी शांति स्वरूप भारती, मुख्याध्यापक राजकीय उच्च पाठशाला भाटनीबाई श्यामलाल. सीएचटी छज्जू राम शर्मा, अध्यापक गीताराम शर्मा,रजनीश शर्मा,राजेश शर्मा, दयानंद,प्रेमचंद शर्मा,प्रकाश चंद शर्मा,रेलमा देवी, कमला,टेक सिंह,घनश्याम शर्मा, जीवन,सुनील,हेमंत,डाबेराम, निता,ओम प्रकाश,दिव्यानी के अलावा महिला मण्डलों क़ी प्रधान सहित एसएमसी पदाधिकारी व अभिभावकगण मौजूद रहे।

No comments