Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बागीपुल -नोर सड़क मार्ग पर अनियंत्रित होकर कुर्पण खड्ड में जा गिरा डंपर,तीन की मौत।

निरमण्ड खण्ड के तहत बीती रात बागीपुल-नोर सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में एक डंपर (HP 35A 3567) अनियंत...

निरमण्ड खण्ड के तहत बीती रात बागीपुल-नोर सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में एक डंपर (HP 35A 3567) अनियंत्रित होकर कुपर्ण खड्ड में जा गिरा। यह हादसा बागीनाला में सत्संग भवन के पास पेश आया है। इस दुर्घटना में डंपर सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई है ।  दुर्घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची  और शव को अपने कब्जे ले लिया । जानकारी के अनुसार डंपर बजरी लेकर नोर की तरफ जा रहा था लेकिन सत्संग भवन के पास डंपर अनियंत्रित होकर कुर्पण खड्ड में जा गिरा जिसमें सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई है। एक व्यक्ति के शव को खड्ड बहाकर करीब 200 मीटर दूर पुल तक ले गई जबकि दो अन्य व्यक्तियों के शव डंपर के पास ही बरामद हुए हैं। मृतकों की पहचान रंजय पाल उर्फ़ मिंटू (32 वर्ष ] पुत्र मोती राम गांव मोईन उप तहसील नित्थर जिला कुल्लू और अंकित (25 वर्ष ) पुत्र शिशुपाल गांव मोईन उप तहसील नित्थर जिला कुल्लू, गुड्डू राम (38वर्ष )पुत्र मोतीराम गांव झलैर डाकघर सराहन तहसील निरमण्ड जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

No comments