Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ढालपुर में 28 अप्रैल से मनाए जाने वाले तीन दिवसीय पीपल जातर मेले में स्थानीय कलाकारों को दिया जाएगा मौका:गोपाल कृष्ण महंत

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के मैदान में 28 से 30 अप्रैल तक तीन दिवसीय पीपल मेले का आयोजन किया जाएगा।  इस मेले के आयोजन के लि...

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के मैदान में 28 से 30 अप्रैल तक तीन दिवसीय पीपल मेले का आयोजन किया जाएगा।  इस मेले के आयोजन के लिए नगर परिषद कुल्लू द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस मेले में अबकी बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कुल्लू के कलाकारों को ही मौका दिया जाएगा। ढालपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि हर साल इस मेले के स्वरूप को बदला जा रहा है। वही प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है। मेले में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा और इसके लिए 30 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा मेले का शुभारंभ सीपीएस सुंदर ठाकुर के द्वारा किया जाएगा और मेले का समापन सीपीएस आशीष बुटेल के द्वारा किया जाएगा। नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि मेले के आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर लिया गया है और व्यापारियों को प्लॉट 10% अधिक दामों पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा कूड़े कचरे की समस्या से निपटने के लिए भी नगर परिषद के द्वारा व्यापारियों को कूड़ेदान उपलब्ध करवाए जाएंगे। ताकि यहां पर गंदगी ना फैल सके। वही सांस्कृतिक संध्या के लिए भी कलाकारों का चयन किया जा रहा है।

No comments