Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आनी के डिजिटल पत्रकारों ने किया मीडिया क्लब आनी का गठन और कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चुनाव।

डी.पी. रावत, ब्यूरो रिपोर्ट आनी। कुल्लू जिला के उपमण्डल आनी के अंतर्गत डिजिटल समाचारों के लिए समर्पित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्लेटफ...

डी.पी. रावत, ब्यूरो रिपोर्ट आनी।
कुल्लू जिला के उपमण्डल आनी के अंतर्गत डिजिटल समाचारों के लिए समर्पित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से जुड़े सभी वैब जर्नालिसट्स (डिजिटल पत्रकारों),संवाददाताओं, रिपोर्टरों के आपसी सहयोग,मार्गदर्शन,व्यवसायिक प्रशिक्षण,तकनिकी ज्ञान वृद्धि,कानूनी दायरे में पत्रकारिता करने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए "मीडिया क्लब आनी" नामक संगठन का गठन किया गया। इस संगठन की कार्यकारिणी का चुनाव समाजसेवी और प्रदेश सचिवालय से सेवानिवृत अधीक्षक मुनि लाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। हिमाचल लोकमत से संजीव आर्यन को अध्यक्ष,आनी टुडे से दिवान राजा को सचिव,अखण्ड भारत दर्पण(ABD) न्यूज़ से डी.पी.रावत को मुख्य सलाहकार,उपाध्यक्ष के पद पर अनिल आर्य और हिमाचल आसपास से राजकुमार,सह सचिव-अमन भारती, आर. के. सिंह, एल.आर. अग्रवाल,कोषाध्यक्ष-नील नेगी फोर्थ कॉलम न्यूज़ से ,सह कोषाध्यक्ष- किशोर सिस्टा कार्यकारिणी सदस्य दिनेश न्यूज़ अपडेट आनी से , सन्तोष शर्मा, सुरेश, लक्की आदि का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे वेबसाइट /वैब पोर्टल,सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल, व्हाट्स एप्प ग्रुप्स,टेलीग्राम चैनल, इंस्टाग्राम और ट्विटर इत्यादि से जुड़े मीडिया कर्मियों को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। शीघ्र ही संगठन का पंजीकरण "हिमाचल प्रदेश सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 2006" के अंतर्गत करने पर सहमति बनी।

No comments