Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

दलाश में आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह में यूपेंद्र कांत मिश्रा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत।

डी. पी. रावत, ब्यूरो रिपोर्ट आनी। ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के दलाश में नवोदय ग्राम संगठन डिंगीधार द्वारा अंबेडकर जयंती समा...

डी. पी. रावत, ब्यूरो रिपोर्ट आनी।
ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के दलाश में नवोदय ग्राम संगठन डिंगीधार द्वारा अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा मुख्य अतिथि,सेवानिवृत ज़िला न्यायवादी एचएन कश्यप व सेवानिवृत क्षेत्रीय प्रबन्धक हिमाचल पथ परिवहन निगम गुरुबचन ने बतौर वशिष्ठ अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर आयोजक संगठन द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विभिन्न व्यक्तियों और संस्थाओं के पदाधिकारियों को बैज,मफलर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर महिला मण्डल मूहनी की सदस्यों ने समाज में चिट्ठा जैसे भयंकर नशे के खिलाफ़ जागरूकता लाने के लिए पहाड़ी बोली में एक नाटक प्रस्तुत किया। विंटर कार्निवल मनाली में शिरकत कर चुके महिला मण्डल कुठेड़ की सदस्यों ने मनमोहक लोकनृत्य पेश किया।
मुख्यातिथि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी को बाबा साहिब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के बताए हुए मार्ग का अनुसरण करने की आवश्यकता है।उन्होंने बाबा साहिब की तस्वीर के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। दलित साहित्य अकादमी के सदस्य तहसील निरमण्ड के तहत खरगा निवासी सेवा निवृत शिक्षक जिया लाल ने बाबा साहिब के विचारों और उनके द्वारा किए गए कार्यों पर संक्षेप में प्रकाश डाला।इस अवसर पर बीसीसी आनी के उपाध्यक्ष बंसी लाल,महासचिव सतपाल ठाकुर, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष किशीरी लाल,महिला कांग्रेस अध्यक्षा सरोज बाला,एडवोकेट योगेश योगी, बीडीसी मेंबर अमला कश्यप, कार्यकर्ता प्रीतम सिंह,संजू मारकंडे आदि मौजूद रहे।मुख्यातिथि ने बीसीसी आनी के पदाधिकारियों के सहयोग से इक्कीस हज़ार रूपए की राशि आयोजक संगठन को देने की घोषणा की।
प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लोकल न्यूज़ ऑफ इण्डिया के ब्यूरो चीफ़ गुरु दर्शन शर्मा, चीफ रिर्पोटर लोकेंद्र सिंह वैदिक, क्राइम रिपोर्टर गब्बर सिंह वैदिक,वरिष्ट पत्रकार शिव राज शर्मा,आनी टुडे से दीवान राजा,हिमाचल लोकमत से संजीव आर्यन, ए.बी.डी. न्यूज़ के मुख्य सम्पादक डी.पी.रावत,लाइव टाइम्स टीवी से राकेश शर्मा,हितेश भारती,विनय गोस्वामी,हिमाचल आसपास से राजकुमार,फोर्थ कॉलम से नील नेगी,आनी अपडेट से दिनेश कुमार आदि को सम्मानित किया गया।
शिक्षा क्षेत्र में सरस्वती विद्या मन्दिर चवाई के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रकाश आचार्य को, नशा रोकने एवम स्वास्थ्य क्षेत्र में राणा द वाइपर कमल कांत राणा को, कॉमेडी क्षेत्र में सुरीवाइन की पूरी टीम को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा समाजसेवा में विभिन्न व्यक्तियों और संस्थाओं बेहतर कार्यकर्ताओं को भी सम्मनित 
किया।

No comments