Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

लाहौल स्पीति की अग्रणी संस्था वाई डी ए गरशा ने वन विभाग व महिला मण्डल के सहयोग से बीलिंग में किया पौधारोपण।

लाहौल स्पीति की अग्रणी संस्था वाई डी ए गरशा ने वन विभाग व महिला मण्डल के सहयोग से बीलिंग में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेक...

लाहौल स्पीति की अग्रणी संस्था वाई डी ए गरशा ने वन विभाग व महिला मण्डल के सहयोग से बीलिंग में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर पौधारोपण किया । इस मौके पर जिला वन अधिकारी अनिकेत मारुति वहनवे मुख्य अतिथि रहे  उन्होंने वाई डी ए गरशा संस्था के पर्यावरण संरक्षण के इन प्रयासों की सराहना क़ी l उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने के लिए विभाग हमेशा सहयोग करेगा। पर्यटन और ग्रीन लाहुल के उदेश्य से कार्य करना होगा जिसके लिए सक्रिय संस्था, महिला मण्डलों व युवक मण्डलों के साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने बिलिंग गाँव के लोगों को इस कार्य के लिए आगे आने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध ने संघ को बधाई दी और कहा कि वह आगे भी ऐसे कार्य करने के लिए सहयोग करेंगे। वाई डी ए समाजिक कार्यो के लिए हमेशा आगे रहता है जो कि कबीले तारीफ है l वाई डी ए  गरशा के अध्यक्ष सुशील ने वन विभाग का सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया और लोगों को पर्यावरण के लिए जागरूक होने के लिए कहा। इस दौरान देवदार, कश्मीरी विलो, कायल के पौधे लगाए गए। इस मौके पर केलांग पंचायत प्रधान सोनम जांगपो , बिलिंग महिला मण्डल ,  लाहौल स्पीति साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष सुशील और वन विभाग से सरला, विशाल ,सुरेश और सुनील मौजूद रहे।

No comments