Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

विधायक लोकेन्द्र कुमार ने जलोड़ी दर्रे पर रेस्क्यू चेकपोस्ट खोलने की उठाई जोरदार मांग।

आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेन्द्र कुमार द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान आनी विधानसभा क्षेत्र की बिजली,पानी, सड़क,स्वास्थ्य ,...

आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेन्द्र कुमार द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान आनी विधानसभा क्षेत्र की बिजली,पानी, सड़क,स्वास्थ्य ,मनरेगा मजदूरों, किसानों-बागवानों सहित हर वर्ग की समस्याओं को  सदन में उठाया जा रहा है ।बुधवार को विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल में विधायक  लोकेन्द्र कुमार ने आनी विधानसभा क्षेत्र जिला मुख्यालय कुल्लू से जोड़ने वाले , पर्यटन की दृष्टि से अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर दर्ज जलोड़ी दर्रे में रेस्क्यू चेकपोस्ट ( बचाव चौकी ) खोलने की  जोरदार मांग की है।
ताकि सर्दियों में बर्फबारी के कारण जलोड़ी दर्रे से सोझा या खनाग तक एनएच 305 में बर्फ जमा होने के कारण जलोड़ी दर्रे को पार कर रहे क्षेत्र के लोग और  पर्यटक जब इसे पार करने का प्रयास करते  समय बर्फ में फंसते हैं, तो उन्हें बचाने के लिए जलोड़ी दर्रे पर क्यों न एक रेस्क्यु चेकपोस्ट खोली जाए।
जिस पर सम्बंधित मंत्री ने विधायक लोकेन्द्र कुमार की मांग को न केवल जायज ठहराया, बल्कि सुनिश्चित किया कि  वे जल्द ही स्थानीय विधायक के साथ  जलोड़ी दर्रे का दौरा करेंगे और चेक पोस्ट सहित अन्य मांगों और जरूरतों को पूरा करेंगे। इतना ही नहीं विधायक लोकेन्द्र कुमार ने जलोड़ी दर्रे पर बर्फ में फंसे लोगों का बचाव करने वाले क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने, बचाव कार्य की ट्रेनिंग देकर प्रमाणपत्र जारी कर उन्हें प्रोत्साहित करने की भी पैरवी की।

No comments