क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र बजौरा (कुल्लू) द्वारा बुधवार को आनी खण्ड की ग्राम पंचायत कराड के बनशीरा गांव म...
क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र बजौरा (कुल्लू) द्वारा बुधवार को आनी खण्ड की ग्राम पंचायत कराड के बनशीरा गांव में एक दिवसीय किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गेया। इस शिविर का विषय ग्रामीण कृषि मौसम सलाहकार सेवा रहा । इस शिविर में 50 किसानों ने भाग लिया। बागवानी केंद्र बजौरा के वरिष्ठ विज्ञानिक डॉ.जोगिंदर सिंह ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रशिक्षणों पर प्रकाश डाला और साथ ही में जलवायु परिवर्तन का कीट पर प्रभाव और बागवानी उपज के नुकसान पर प्रकाश डाला। डॉ.विजय भारद्वाज ने जलवायु परिवर्तन के संबंध में शीतोषण और समशीतोषण फलों की खेती पर प्रकाश डाला। डॉ. मुकेश ने जलवायु परिवर्तन का रोग प्रबंधन पर प्रभाव और बचाव पर शिविर में मौजूद किसानों को रूबरू करवाया। शिविर में डॉ. अभय शर्मा ने ग्रामीण कृषि मौसम सलाहकार सेवा की जानकारी देते हुए Meghdoot App के प्रसार के लाभ बताए।
No comments