Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आई टी आई निरमंड में बच्चों को इलेक्ट्रीशियन सीट में फ्री सीट मिले व 2011 से नॉन क्रिएटेड इंस्ट्रक्टर पोस्ट क्रिएट करवाई जाए |

25 मई। महेन्द्र कौशिक। ब्यूरो रिपोर्ट निरमण्ड। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निरमण्ड में इलेक्ट्रीशियन सीट को फ्री सीट ही रहेने दी ...

25 मई।
महेन्द्र कौशिक।
ब्यूरो रिपोर्ट निरमण्ड।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निरमण्ड में इलेक्ट्रीशियन सीट को फ्री सीट ही रहेने दी जाए व 2011 से नॉन क्रिएटेड इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रीशियन पोस्ट क्रिएट करवाई जाए। निरमण्ड खण्ड की 06 पंचायतों (ग्राम पंचायत निशानी, शिशवी , त्वार ,कोट ,बाहवा ,भालसी ,) व नगर पंचायत निरमण्ड ने प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तकनिकी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व तकनिकी शिक्षा विभाग को भेज दिया है |
इन पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का कहना है कि निरमण्ड आउटर सिराज में आता है व पहाड़ी एरिया है और गरीबी से आज भी लोग जूझ रहे है सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित तो कर रही है लेकिन टेक्निकल कार्यों के लिए प्रशिक्षण में परेशानियों का सामना करना पड़ता है | युवाओं को संस्थानों में प्रशिक्षण फ्री होना चाहिए ताकि एक गरीब का बच्चा भी रोजगार के गुर सिख कर रोजी रोटी का साधन बना सके। निरमण्ड तहसील के अंतर्गत पड़ने वाली पंचायतों व नगर पंचायत निरमण्ड आदि कि मांग है कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आई टी आई निरमण्ड में इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय के दो यूनिट चल रहे है जिसमें से एक यूनिट को फ्री सीट में ही रहेने देकर व 2011 से नॉन क्रिएटेड इलेक्ट्रीशियन इंस्ट्रक्टर पोस्ट को क्रिएट करवाया जाए ताकि गरीब बच्चों को इलेक्ट्रीशियन पेमेंट सीट में प्रशिक्षण लेने के लिए लगभग 30190 अधिक फीस का भुगतान ना करना पड़े जबकि इसकी तुलना में इलेक्ट्रीशियन फ्री सीट में प्रशिक्षण लेने के लिए हर वर्ष बच्चों के माता पिता को दो वर्ष के नियमित कोर्स के लिए केवल मात्र लगभग 10990 रूपए की कम धनराशि का भुगतान करना पड़ता है |
हिमाचल पहाड़ी राज्य व कुल्लू पहाड़ी जिला होने के कारण यहाँ प्रोजेक्टों के माध्यम से बिजली उत्पादन अधिक किया जाता है और इस प्रकार इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय पॉपुलर ट्रेड एवं भविष्य उज्जवल होने के कारण जॉब प्लेसमेंट भी अधिक है। इसीलिए फ्री सीट को फ्री में ही रहने देकर पेमेंट सीट में ना बदला जाए व 2011 से नॉन क्रिएटेड इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रीशियन कि पोस्ट को क्रिएट करवाया जाए | उपरोक्त सभी पंचायतों ने सरकार को प्रस्ताव भेज कर इस वर्ष के सत्र में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निरमण्ड में प्रवेश हेतु सार्वजानिक हित पर शीघ्र इलेक्ट्रीशियन फ्री सीट के सृजित पद को फ्री सीट में ही रहेने देने की मांग रखी है व इलेक्ट्रीशियन इंस्ट्रक्टर कि पोस्ट को क्रिएट करने कि मांग रखी है | इस नेक कार्य से गरीब बच्चों को इलेक्ट्रीशियन बनने का मौका मिलेगा |

No comments