Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

निशानदेही/तकसीम के लम्बित मामलों का निपटारा करने के लिए 23 मई से चलाया जाएगा विशेष अभियान।

जिला मण्डी में निशानदेही/तकसीम के लंबित मामलों का निपटारा करने के विशेष अभियान चलाया जाएगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमा...

जिला मण्डी में निशानदेही/तकसीम के लंबित मामलों का निपटारा करने के विशेष अभियान चलाया जाएगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए जिला के सभी राजस्व अधिकारियों, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।  उन्होंने बताया कि इन मामलों के निपटारे के लिए मण्डी जिला में  23 मई से 15 जून तक विशेष अभियान चलाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।
   उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला में तहसीलदार/नायब तहसीलदार के पास लगभग 9 हजार मामले निशानदेही, तकसीम तथा कब्जा नाजाईज के मामले निपटाने हेतु लम्बित है । उन्होंने बताया कि अधिक मामले लम्बित होने के दृष्टिगत राजस्व अधिकारियों के न्यायालीय कार्य के लिए दिन निर्धारित  किए गए हैं । उन्होंने बताया कि 100 मामले होने तक माह में चार दिन, 300 मामले लम्बित होने की स्थिति में 8 दिन, 600  मामले लंबित होने पर 10, 1000 मामले लंबित होने तक 12 दिन तथा एक हजार से अधिक मामले लंबित होने पर 14 दिन निर्धारित किए गए हैं । उन्होंने लम्बित मामलों का निपटारा निर्धारित अवधि में करने के लिए सभी एसडीएम को दो दिन के भीतर कार्य योजना तैयार करने तथा प्रत्येक सोमवार को निर्धारित प्रपत्र पर प्रगति रिपोर्ट उनके कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए ।      
    अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि जिन कानूनगो/पटवारी सर्कल में मामले बहुत कम हैं, उन कानूनगो व पटवारी की सेवाएं दूसरे सर्कल में लम्बित प्रकरणों  के निपटाने के लिए ली जाएगी ।

No comments