Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सैंज घाटी की ग्राम पंचायत शैंशर व देऊरीधार की जनता पिछले 5 महीनों से एचआरटीसी की बस सुविधा न मिलने से परेशान।

जिला कुल्लू की सैंज घाटी की ग्राम पंचायत शैंशर व देऊरीधार की जनता को गांव तक बस सुविधा न मिलने से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा ...

जिला कुल्लू की सैंज घाटी की ग्राम पंचायत शैंशर व देऊरीधार की जनता को गांव तक बस सुविधा न मिलने से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि वहां एचआरटीसी बस पिछले 5 महीने से नहीं आ रही है। इस विषय को लेकर ग्रामीणों ने जिला स्तरीय सैंज मेले में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग से भी मुलाकात की ।ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीनों से उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है । वहीं दी मनु महाराज दुग्ध उत्पादक कोऑपरेटिव सोसायटी तुंग शैंशर  के प्रधान महेंद्र सिंह पालसरा और आलम चंद पालसरा, विजय कुमार, गुड्डू, नीमत राम, प्रेम सिंह, ठाकुर दत्त, गिरधारी लाल,रोशन लाल ,तापे राम व मीरा बाई का कहना है कि शैंशर व देऊरीधार के लिए जो एचआरटीसी बस सेवा औट सैंज न्यूली सैंज चलती थी उनके ना चलने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि इस बस के ना चलने से यहां से जाने वाले आईटीआई के छात्र और जो अन्य लोगों को एचआरटीसी की बस सुविधा का फायदा नहीं मिल रहा है। वहीं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा है कि इस विषय पर आरटीओ कुल्लू और उपमुख्यमंत्री से बात हुई है। उन्होंने बताया कि इस विषय में एक बैठक भी आयोजित की जाएगी । उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही उनकी इस समस्या का समाधान किया जाएगा ।

No comments