Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर हनोगी से झलोगी तक 5 सुरंगों का सफल ट्रायल।

सामरिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण किरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना के मण्डी जिले के हनोगी से झलोगी तक पांच टनल का जिला प्रश...

सामरिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण किरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना के मण्डी जिले के हनोगी से झलोगी तक पांच टनल का जिला प्रशासन तथा एनएचएआई के अधिकारियोें की मौजूदगी में निरीक्षण तथा सफल ट्रायल किया गया। केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बीते बुधवार को हनोगी से झलोगी तक पांच सुरंगों को ट्रायल के लिए खोलने को लेकर ट्वीट किया था इसके पश्चात एनएचएआई तथा जिला प्रशासन ने शनिवार को इन सुरंगों का सफल ट्रायल किया है।
     उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि हनोगी से झलोगी तक विशेषतः बरसात के मौसम में पहाड़ों से पत्थर इत्यादि गिरने का खतरा बना रहता है तथा सड़क पर ब्यास नदी का पानी आने से कई बार बरसात में इसे बंद भी करना पड़ता था लेकिन अब किरतपुर-मनाली फोरलेन के तहत हनोगी से झलोगी तक सुरंगे बनने से यातायात व्यवस्था बेहतर होगी तथा पर्यटकों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी।
      उन्होंने कहा कि फोरलेन के निर्माण कार्य को समयबद्व पूरा करने के लिए नियमित तौर पर जिला प्रशासन की एनएचएआई के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं। इस अवसर पर परियोजना निदेशक एनएचएआई वरूण चारी तथा विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

No comments