Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ज़िला स्तरीय आनी मेला की तीसरी और अन्तिम स्टार नाइट इण्डियन आइडल फेम स्वाई भट्ट के संगीत का जादू आनी के युवा,बजुर्ग,महिलाओं पर खूब चला।

11 मई। आनी(कुल्लू) डी.पी.रावत। ज़िला कुल्लू के आउटर सिराज क्षेत्र के आनी कस्बे में चल रहे जिला स्तरीय आनी मेले की तीसरी व अन्तिम...

11 मई।
आनी(कुल्लू)
डी.पी.रावत।
ज़िला कुल्लू के आउटर सिराज क्षेत्र के आनी कस्बे में चल रहे जिला स्तरीय आनी मेले की तीसरी व अन्तिम स्टार नाइट में मुख्य स्टार कलाकार इण्डियन आइडल फेम स्वाई भट्ट ने 'अली अली सूफ़ी गीत, तेरे रश्के कमर ...., नैना मिलाइके ....' आदि गीत गा कर आनी के दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उनके संगीत प्रस्तुति पर किशोरों,युवाओं, महिलाओं के साथ- साथ बुजर्ग भी थिरकने को मजबूर हुए।अमर राठौर ने हिमाचली लोकगीत गाकर खूब वाहवाही लूटी। इसके अतिरिक्त अर्जुन गोपाल और रंजना की जोड़ी, काकू चौहान सहित अनेक हिमाचली लोक गायकों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शक दीर्घा में रौनक ला दी।
ज़िला परिषद् कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार ने बतौर मुख्यातिथि अपनी टीम के साथ तीसरी स्टार नाइट में शिरकत की।इस मौके पर उन्होंने मेला कमेटी को एक लाख ग्यारह हज़ार रूपए देने की घोषणा की । उन्होंने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वह कुल्लू को नई ऊंचाई तक ले जाने के प्रयासरत हैं।

No comments