Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आखिर कब खुलेंगे बशावल उप स्वास्थ्य केन्द्र में पिछले तीन - चार साल से लगे ताले.....?

1मई। आनी(कुल्लू), डी.पी.रावत। यूं तो अक्सर सरकारें विकास करने के बड़े बड़े दावे करती हैं ; परन्तु पिछड़े, दूर दराज़ और ग्रामीण क...

1मई।
आनी(कुल्लू),
डी.पी.रावत।
यूं तो अक्सर सरकारें विकास करने के बड़े बड़े दावे करती हैं ; परन्तु पिछड़े, दूर दराज़ और ग्रामीण क्षेत्रों में असलियत कुछ और ही होती है। ऐसा ही एक मामला कुल्लू जिले के बाह्य सिराज क्षेत्र से प्रकाश में आया है जहां पिछले तीन - चार सालों से एक स्वास्थ्य संस्थान पर ताला लटका है। जहां की जनता स्वास्थ्य सुविधाओं को घर द्वार पर उपलध्ध होने के लिए तरस रही है। जी हां,ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुहान में स्थित राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र बशावल में स्टाफ न होने के कारण पिछले तीन - चार सालों से ताले लटकने का समाचार प्राप्त हुआ है।

बताया जा रहा है कि इस केन्द्र के बन्द होने के कारण ग्रामवासी अपना छोटा सा इलाज़ करवाने के लिए दस किलोमीटर दूर कोठी या डीगेढ़ जाने के लिए विवश हैं। क्षेत्र के समाजसेवी खेमराज ठाकुर और प्रेम ठाकुर ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व स्वास्थ्य मंत्री से जन हित में जल्द से जल्द स्टाफ भेजकर स्वास्थ्य उप केन्द्र को खोलने की गुहार लगाई है। 

No comments