Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बाहु मेला के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पधारे यूपेंद्र कांत मिश्रा।

▶️शमशर-गुगरा सड़क के टायरिंग के शीघ्र होंगे टेंडर। ▶️बीस साल के लम्बे अंतराल के बाद बाहु मेले में देवता चजाई नाग ने की शिरकत। ▶️...

▶️शमशर-गुगरा सड़क के टायरिंग के शीघ्र होंगे टेंडर।
▶️बीस साल के लम्बे अंतराल के बाद बाहु मेले में देवता चजाई नाग ने की शिरकत।
▶️मेले के दूसरे दिन 'प्राइड ऑफ बाहु' महा नाटी आयोजित।
3 मई।
डी.पी. रावत।
ब्यूरो रिपोर्ट आनी।
विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत देवठी के अंतर्गत रमणीक स्थल बाहु में आउटर बाहु मेले के समापन अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा ने बतौर मुख्यातिथि पधार कर रस्साकसी और लोक नृत्य प्रतियोगिताओं की विजेता टीमों को पारितोषिक भी बांटे।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शमशर-गुगरा सड़क के टायरिंग के शीघ्र ही टेंडर होंगे।और उन्होंने युवा पीढ़ी से ऑउटर सिराज की समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने की अपील की। मेले के दूसरे दिन विभिन्न महिला मण्डलों ने रस्साकसी व लोक नृत्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। क्षेत्र के देवता चजाई नाग ने बीस साल के लम्बे अंतराल के बाद बाहु मेले में की शिरकत। मेले के दूसरे दिन 'प्राइड ऑफ बाहु' महानाटी का आयोजन किया गया। जिसमें पुरुषों ने चोड़ा और कलगी के साथ और जबकि महिला मण्डलों के सदस्यों ने अपनी अपनी पोशाक पहन कर नाटी में हिस्सा लिया।

No comments