Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आनी के जाबन क्षेत्र में दो लोगों को भालू ने बनाया अपना शिकार, किया लहुलुहान।

आनी क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है । ताज़ा मामले में वीरवार को आनी के जाबन क्षेत्र में भा...

आनी क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है । ताज़ा मामले में वीरवार को आनी के जाबन क्षेत्र में भालू ने दो अलग -अलग स्थानों पर दो लोगों पर अचानक हमला बोलकर उन्हें लहुलुहान कर दिया । पहले मामले में आनी के जाबन क्षेत्र का छनोट निवासी श्याम दास (76 वर्ष ) पुत्र जिंदू राम वीरवार दोपहर के समय जंगल में बकरियाँ चरा रहा था, इसी बीच झाड़ियों में छुपे भालू ने उन पर अचानक हमला बोलकर उनको मुँह से बुरी तरह नोच कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना का पता चलते ही स्थानीय ग्रामीण व परिजन फ़ौरन घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने गंभीर रूप से जख्मी श्याम लाल को तुरन्त आनी अस्पताल पहुंचाया, जहाँ  डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें तुरंत आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया ।
दूसरे मामले में जाबन क्षेत्र में नगाली कैंची के समीप  नाले में जंगली सब्जी लिंगड को चुन रहे नेपाली मूल के मजदूर लालू भादर् पुत्र पलवान पर भी झाड़ियों में छुपे भालू ने अचानक हमला बोला और उसे सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में नोचकर बुरी तरह जख्मी कर दिया।

No comments