Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

शिक्षण संस्थानों को बनाया जा रहा नशे का अड्डा: समीर ठाकुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला ने चौड़ा मैदान में खुले शराब के ठेके का विरोध करके सरकार से इस ठेके को बंद  करवाने की मां...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला ने चौड़ा मैदान में खुले शराब के ठेके का विरोध करके सरकार से इस ठेके को बंद  करवाने की मांग की है।सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला के जिला संयोजक समीर ठाकुर के द्वारा जारी एक बयान में कहा है कि शिमला प्रदेश की राजधानी है और इसके साथ ही प्रदेश की शिक्षा का केंद्र भी है। शिमला में पूरे प्रदेश के विद्यार्थी एक गुणात्मक शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते है क्योंकि शिमला में उच्च कोटि के शिक्षण संस्थानों की भी कोई कमी नहीं है। एक अच्छी और अनुशानात्मक शिक्षा मिले इस उद्देश्य से पूरे प्रदेश और देश के विद्यार्थी यहां शिक्षा ग्रहण करने आते है।
शिमला में शिक्षा का एक अच्छा वातावरण है और इस शैक्षणिक वातावरण के केंद्र की यदि बात की जाए तो चौड़ा मैदान शिमला की शिक्षा का केंद्र है जिसके आसपास उच्च कोटि के शिक्षण संस्थान है परंतु हाल ही में चौड़ा मैदान में शराब का ठेका खुलना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा एक तरफ सरकार शिक्षण संस्थानों के आसपास नशे के अड्डो को बंद करने की बात कहती है तथा दूसरी तरफ शिक्षण संस्थानों के पास ऐसे नशे के कारोबारी को बैठाकर विद्यार्थियों को नशे रूपी दलदल में डाल रही है। चौड़ा मैदान के आस पास राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर के उच्च कोटि के शिक्षण संस्थान स्थापित है जिनमें से राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान, UILS,UCBS,ITI तथा यहां से कुछ ही दूरी पर  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्थित है। इन सभी शिक्षण संस्थानों के 
हजारों विद्यार्थी दिन को चौड़ा मैदान से गुजरते हैं तथा सैकड़ों विद्यार्थी दिनभर यहां पर बैठकर अपनी शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में चर्चा करते हैं। ऐसे विद्यार्थियों के केंद्र बिंदु चौड़ा मैदान में शराब का ठेका होना बहुत ही निंदनीय है जोकि  प्रदेश सरकार द्वारा नशा माफिया को बढ़ावा देने वाली स्थिति है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला जिला के जिला संयोजक समीर ठाकुर ने कहा है कि इसी स्थान पर पहले भी शराब का ठेका चलता था जिसको की पूर्व की सरकार ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विरोध के बाद बंद कर दिया था।परंतु वर्तमान में कुछ महीनों से यह ठेका यहां पर फिर से सुचारू रूप से शुरू हो गया है जिससे साफ तरह से यह पता चलता है कि वर्तमान कि प्रदेश सरकार किस तरह से व्यवस्था परिवर्तन करके ऐसे शिक्षा के केंद्र बिंदु जिसके आसपास बहुत से उच्च कोटि के शिक्षण संस्थान है वहां पर शराब का ठेका चलाकर किस प्रकार की अपनी मंशा प्रदर्शित करना चाहती है ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला ने दो टूक शब्दों में कहा है कि इस शराब के ठेके को इस स्थान से हटा कर तुरंत बंद कर दिया जाए, अन्यथा विद्यार्थी परिषद समस्त छात्र समुदाय के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करके इस शराब के ठेके को बंद करने की मुहिम चलाएगी।

No comments