Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

मण्डी जिला में मानसून सीजन से पूर्व आपदा प्रबंधन पर आयोजित होगा मॉक अभ्यास।

मण्डी जिला में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मानसून से पहले बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने के लिए 06 जून को टेबल टॉप अभ्यास किया जा...

मण्डी जिला में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मानसून से पहले बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने के लिए 06 जून को टेबल टॉप अभ्यास किया जाएगा जबकि आठ जून को विभिन्न चिन्हित जगहों पर बचाव तथा राहत कार्यों को लेकर मॉक अभ्यास भी किया जाएगा।
     इस बाबत मंगलवार को एनआईसी के सभागार में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मण्डी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सभी अधिकारियों के लिए वर्चुअल कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार ने कहा कि मानसून के दौरान मण्डी जिला में बाढ़, भूस्खलन इत्यादि आपदाओं का खतरा बना रहता है, बेहतर आपदा प्रबंधन से इन आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है।
     उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन प्लान भी तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि मेगा अभ्यास के माध्यम से आपदा प्रबंधन प्लान को अपडेट करने में मदद मिलेगी वहीं पर आपातकालीन सहायता तथा राहत पुनर्वास के कार्याें में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय स्थापित भी हो सकेगा ताकि आपातकालीन स्थितियों में प्रत्येक विभाग के अधिकारी अपने -अपने विभागों से संबंधित कार्यों को निपुणता के साथ पूर्ण कर सकें।
   उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के मॉक अभ्यास के दौरान बाढ़ के दौरान खोज और बचाव कार्यों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा यह मॉक अभ्यास वास्तविक आपात स्थिति की तरह ही किया जाएगा। इससे जिला आपदा प्रबंधन योजना के अलावा विभागों की अपनी आपदा प्रबंधन योजना की भी समीक्षा होगी।इसके साथ ही संसाधनों के उपयोग और संचार आदि की कमियों तथा तैयारियों का भी पता चलेगा। उन्होंने कहा कि मॉक अभ्यास में सेना, अर्धसैन्य बल, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल जैसी केंद्रीय एजेंसियों के अलावा जिला के आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी हिस्सा लेंगे।

No comments