डी. पी. रावत, ब्यूरो रिपोर्ट आनी। कुल्लू ज़िला के बाह्य सिराज क्षेत्र के अन्तर्गत राजस्व उपमण्डल निरमण्ड के तहत भारत की अत्यंत ...
डी. पी. रावत, ब्यूरो रिपोर्ट आनी।
कुल्लू ज़िला के बाह्य सिराज क्षेत्र के अन्तर्गत राजस्व उपमण्डल निरमण्ड के तहत भारत की अत्यंत दुर्गम व धार्मिक यात्रा में शुमार श्रीखण्ड महादेव यात्रा 2023 के आयोजन के बारे में उपमण्डल दण्डाधिकारी एवम उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) मनमोहन सिंह (हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं - अधिकारी) ने स्थानीय मीडिया कर्मी के साथ वार्तालाप में कहा कि इस मर्तबा श्रीखण्ड यात्रा ट्रस्ट कुल्लू ने यात्रा के सफल संचालन के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष यात्रा में भाग लेने के लिए हरेक को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।
यात्री एवम श्रद्धालु अपना पंजीकरण इस लिंक के
https://shrikhandyatra.hp.gov.in/register माध्यम से कर सकते हैं। पंजीकरण शुल्क दो सौ पच्चास रूपए अदा करना होगा। यात्रियों को सुविधा देने के लिए सड़कों का रख रखाव किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा सभी इच्छुक यात्रियों व श्रद्धालुओं को सलाह दी जा रही है कि अठारह वर्ष से कम और साठ वर्ष से अधिक आयु के लोग यात्रा में शामिल न हों और अपना चिकित्सा प्रमाण पत्र साथ लाएं।
No comments