Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ग्रामीणों ने मझाण गांव को शीघ्र ही सड़क से जोड़ने की सरकार से उठाई मांग।

26 जून। संवाददाता सैंज। महेंद्र पलसारा। ज़िला कुल्लू की सैंज उप तहसील के कोठी( भू राजस्व हल्का/ परगना/इलाका/) शैंशर  के अंतर्गत ...

26 जून।
संवाददाता सैंज।
महेंद्र पलसारा।
ज़िला कुल्लू की सैंज उप तहसील के कोठी( भू राजस्व हल्का/ परगना/इलाका/) शैंशर  के अंतर्गत ग्राम पंचायत गाड़ापार के मझाण गांव में दो वर्ष पहले भीषण आग लगने के कारण कई लोगों के घर जलकर राख हो गए थे। जिस में जिला प्रशासन व सरकार के सहयोग से ग्रामीणों ने फिर से अपने घर बनाकर तैयार कर लिए हैं। जिसमें बीस किलोमीटर पीठ पर उठाकर चादर, सीमेंट,रेत,बजरी व घर के लिए लिया गया अन्य सम्मान पीठ पर उठाकर पहुंचाया गया। वहीं ग्रामीण देव राज,हेम राज, अनिरुद्ध,राज कुमार,बेली राम,टेक राम, मोहर सिंह,ताप चंद,मारा देवी, कर्म चंद ,भागी रथ, जित राम व निरु का कहना है कि आज भी ग्रामीणों को बड़ी कठिनाई के कारण अपने गांव के लिए जरूरी सामान व गृह निर्माण सामग्री तथा मरीजों को अस्पताल तक   अपनी पीठ पर उठाकर लाना ले जाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने सरकार से जल्द से जल्द सड़क पहुंचाने की गुहार लगाई है। सड़क के बिना ग्रामीण विकास के दावे कोरे साबित होते हैं।

No comments