Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पब्बर नदी में डूबे 19 वर्षीय युवक का शव हुआ बरामद ।

जिला शिमला के जुब्बल थाना के अंतर्गत हाटकोटी में पब्बर नदी में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया गया है। ठियोग का गुठान निवासी आर्यन...

जिला शिमला के जुब्बल थाना के अंतर्गत हाटकोटी में पब्बर नदी में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया गया है। ठियोग का गुठान निवासी आर्यन पुत्र राम लाल सोमवार को पब्बर नदी में नहाने उतरा था। लेकिन नहाते समय पैर फ़िसलने से युवक नदी में लापता चल रहा था। जिसके बाद युवक को तलाशने के लिए स्थानीय गोताखोरों के अलावा एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था। मंगलवार को युवक का शव उसी जगह बरामद कर लिया गया, जहां वह डूबा था। युवक की मौत से परिवार गहरे सदमे में है।

गौरतलब है कि ठियोग के गुठान गांव से कुछ लोग रोहड़ू के प्रसिद्ध हाटकोटी मंदिर पहुंचे थे। सोमवार दोपहर हाटकोटी पहुंचने पर वे देवलू स्नान के लिए पब्बर नदी के किनारे पहुंचे थे। इस दौरान आर्यन नदी में नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूब गया। हादसे के समय आर्यन के पिता व अन्य लोग वहां मौजूद थे , लेकिन वे आर्यन को बचा नहीं पाए। हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन नदी की गहराई ज्यादा होने के कारण आर्यन का कोई सुराग नहीं लगा। बता दें कि आर्यन चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रहा था।

   एसएचओ चेतन ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे शव को बरामद किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

No comments