Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

एच.पी.पी.सी.एल टनल के पानी के प्रवाह से आम जनता व स्कूली बच्चों को खतरे की आशंका, निहारनी डैम की फेंसिंग दुरुस्त करने की मांग।

25जून। सैंज संवाददाता,महेंद्र पालसरा। जिला कुल्लू की सैंज घाटी केl अतिदुर्गम ग्राम पंचायत गाड़ापार  के HPPCL निहारनी डैम के साथ ओवर फ्लोर पा...



25जून।

सैंज संवाददाता,महेंद्र पालसरा।

जिला कुल्लू की सैंज घाटी केl अतिदुर्गम ग्राम पंचायत गाड़ापार  के HPPCL निहारनी डैम के साथ ओवर फ्लोर पानी ट्रेफिक टनल के पास निकलता है। जो कि HPPCL 100 मैगावाट द्वारा ओवर फ्लोर पानी के पास फेंसिंग की है जो कि प्रेशर के पानी से दरवाजा व फेंसिंग की तारे टूट गई है। जो कि इसके इर्द-गिर्द आवारा जानवर व स्कूल के बच्चे और  आम ग्रामीणों को खतरा हो सकता है। यहां पर रोड़ के साथ बोर्ड लगाया जाए जिससे लोगों को सूचना मिल सके। यह पर  दरवाजा व तार कई सालो से टूटी है। वहीं ग्रामीण मोहर सिंह, देव राज,हीरा लाल, सेस राम, तेज राम, राम लाल, डोले राम, तीर्थ राम का कहना है कि डैम साइड निहारनी की फेंसिंग ठिक की जाए। जिससे लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।  



 एसडीएम बंजार ने जल्द ही समस्या को हल करने का दिया आश्वासन। 


वहीं एसडीएम बंजार हेम दास वर्मा ने कहा कि HPPCL 100 मैगावाट सैंज से रिपोर्ट मांगी जाएगी। जल्द ही निर्देश दिए जाएंगे। ग्रामीणों की समस्या को जल्द ही हल किया जाएगा। 

No comments