Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

करसोग में खाई में गिरी एचआरटीसी की बस, देवदूत बन पेड़ो ने बचाई सवारियों की जान।

मण्डी जिले के तहत करसोग उपमण्डल में वीरवार सुबह एक एचआरटीसी बस अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 300 फीट नीचे जा खाई में जा गिरी । हा...

मण्डी जिले के तहत करसोग उपमण्डल में वीरवार सुबह एक एचआरटीसी बस अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 300 फीट नीचे जा खाई में जा गिरी । हादसा मैंडी-करसोग सड़क पर भनेरा के पास हुआ है।
हादसे के समय बस में चालक व परिचालक सहित करीब 45 लोग सवार थे। जिसमें सभी को हल्की चोटें आई हैं। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं। घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है। 
हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस व पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची । सबसे पहले घटना स्थल पर स्थानीय लोग पहुंचे और घायलों को सड़क तक पहुंचाने में मदद की।
 प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर बस पेड़ से टकराकर नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था। डीएसपी गीतांजलि ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पर भेज दी है। राहत और बचाव कार्य जारी है।वहीं, घटना स्थल पर एचआरटीसी व लोक निर्माण विभाग के खिलाफ लोगों में गुस्सा देखा गया।  लोगों ने एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक का घेराव किया। इस दौरान लोगों ने एचआरटीसी व लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।लोगों ने आरोप लगाया कि सड़कों की हालत खस्ता है और खटारा बसों को रूटों पर भेजा जा रहा है। जिससे इस तरह के हादसों का खतरा बना रहता है।

No comments