एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की जयंती पर अंबेडकर भवन ...
एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की जयंती पर अंबेडकर भवन में श्रद्धॉंजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिवस पर याद किया गया। एनएसयूआई ने वीरभद्र सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर राजा साहब अमर रहे के नारों से गूंज उठा। एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह आधुनिक हिमाचल के निर्माता थे और हिमाचल प्रदेश में उन्होंने विकास की एक नई गाथा लिखी जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह महलों के नहीं जनता के दिलों के राजा थे। इस अवसर पर एनएसयूआई के राज्य संगठन महासचिव मनोज चौहान ने कहा कि एनएसयूआई लंबे समय से एचपीयू का नाम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के नाम पर रखने की मांग कर रही है।
हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस अवसर पर एनएसयूआई राज्य उपाध्यक्ष वीनू मेहता ,राज्य महासचिव परवीन मिन्हास , यासिन भट्ट , अरविंद ठाकुर , इकाई अध्यक्ष योगेश यादव , रजत भारद्वाज , पवन नेगी, चंदन महाजन , रणदीप ठाकुर ,रमेश कुमार ,विक्रांत शर्मा , सुमनदीप, यशवंत ठाकुर ,विजय कुमार ,अशांत जरियाल, अक्षय कुमार ,सचिन ठाकुर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments