जिला कुल्लू के शिक्षा खण्ड सैंज के राजकीय उच्च विद्यालय सिहण तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिहण में बुधवार को विश्व योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर उच्च विद्यालय सिहण के मुख्य अध्यापक नरेश धीमान ने सभी विद्यार्थियों को योग के महत्व के बारे में अवगत करवाया । उन्होंने सभी बच्चों को कहा कि योग करने से ही कर्मों में कुशलता आती है।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने योग भी किया।स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोशन लाल ठाकुर सदस्य जयवंती तापेराम ,नीमत राम निर्मला देवी,बंती देवी बोदी देवी ,रामलाल , ग्रामीण विजय कुमार, लछमण,बवली आदि ने भी निरोग रहने के लिए योग को जरूरी बताया व सभी लोगों से योग को अपने जीवन में अपनाने की अपील की।
0 Comments