Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ट्रैक सूट और ब्लेजर में नजर आएंगे आदर्श जमा दो विद्यालय आनी के विद्यार्थी।

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम कृष्ण ठाकुर की अध्यक्षता में  इस सत्र की प्र...



राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम कृष्ण ठाकुर की अध्यक्षता में  इस सत्र की प्रथम आम सभा का आयोजन किया गया ।  इस आम सभा में रिकॉर्ड 400 से भी अभिभावकों  ने भाग लिया।

सर्वप्रथम अध्यापक, अभिभावक तथा विद्यार्थी वर्चुअल माध्यम से शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ शिमला से जुड़े तथा ड्रग एब्यूज पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर चौहान ने शिक्षा मंत्री से स्कूल में प्रवक्ता गणित तथा भौतिक विज्ञान के रिक्त चल रहे पद भरने की मांग की ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारु रूप से चलती रही ।
आम सभा में प्रधानाचार्य ने सभी उपस्थित अभिभावकों का स्वागत किया तथा पाठशाला की विगत उपलब्धियों के विषय में बताया ।प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों का पाठशाला के कार्यों में सहयोग के लिए धन्यवाद किया। एस.एम.सी.प्रभारी शिक्षक गोविंद ठाकुर ने मंच संचालन के साथ पाठशाला की ओर से आगामी सत्र के लिए महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेश किए। आम सभा ने सर्वसम्मति से पाठशाला में इस वर्ष से निर्धारित वर्दी के साथ विद्यार्थियों के लिए ट्रैक सूट तथा ब्लेजर आरंभ करने तथा पीटीए निधि को दोगुना करने का निर्णय लिया गया । पाठशाला में प्रत्येक परीक्षा के उपरांत कक्षावार अभिभावक अध्यापक बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
    आम सभा में अभिभावकों को महत्वपूर्ण ज्वलंत मुद्दों पर भी जानकारी दी गई।  प्रवक्ता कुन्दन शर्मा ने नशे पर रोकथाम, प्रवक्ता धर्म सिंह ने छात्रवृत्ति योजनाओं तथा शिक्षक सतीश कुमार ने मोबाइल के उपयोग पर जानकारी प्रदान की। इस दौरान पाठशाला के एनएसएस स्वयंसेवियों,स्काउट एवं गाइड यूनिट, एनसीसी यूनिट तथा सिक्योरिटी के विद्यार्थियों ने  ने जलपान सहित अन्य व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। इस अवसर पर सभी शिक्षक ,अभिभावक व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

No comments