Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर चवाई ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन।

सरस्वती विद्या मंदिर दलाश में संपन्न हुई संकुल आनी की तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता  में सरस्वती विद्या मंदिर चवाई ...

सरस्वती विद्या मंदिर दलाश में संपन्न हुई संकुल आनी की तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता  में सरस्वती विद्या मंदिर चवाई  का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। जिनमें योगासन में बाल वर्ग भैया प्रथम ( आदित्य, आदर्श, क्षितिज व सोजल) बाल वर्ग बहने  प्रथम ( दिव्यांशी, दिव्या, एरिका व कनिका) शिशु वर्ग भैया द्वितीय ( केबिन ऑब्रेइन, अंशुमन, जजल, अमित) बैडमिंटन में बाल वर्ग भैया  द्वितीय स्थान ( वैभव, मधुसूदन, निकुंज, दक्षित) शिशु वर्ग भैया प्रथम ( विराट, अंशुमन, जज़ल ,अमित) शिशु वर्ग बहनें द्वितीय ( रिया, गुंजन,अलीशा, सृष्टि) बाल वर्ग सुलेख हिंदी वैभव प्रथम स्थान व शिशु वर्ग हिंदी सुलेख में केविन ओब्रायन प्रथम रहा। इसके पश्चात बाल वर्ग आंगल सुलेख में सारिका द्वितीय स्थान शिशु वर्ग में मानवी का तृतीय स्थान रहा । भाषण में बाल वर्ग में सारिका  का तृतीय स्थान व शिशु वर्ग में मानवी का द्वितीय स्थान पर रहा। कैरम में बाल वर्ग की बहनों ने द्वितीय स्थान झटका व शतरंज में बालवीर की बहनों ने प्रथम स्थान झटका। इसके पश्चात रेस में विद्यालय की बहन दिव्यांशी ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर में द्वितीय स्थान, 400 मीटर में प्रथम स्थान व 600 मीटर में तृतीय स्थान लिया। वहीं दिव्या ने ऊंची कूद में तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। भैया मधुसूदन ने बाल वर्ग ऊंची कूद में प्रथम स्थान हासिल किया। शिशु वर्ग में भैया विराट ने ऊंची कूद में द्वितीय स्थान और रेस में 200 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही विद्यालय की बहन सारिका ने बाल वर्ग 200 मीटर में तृतीय  स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की बहन अलीशा शिशु वर्ग ने रेस में द्वितीय स्थान 200 मीटर सृष्टि ने तृतीय स्थान 400 मीटर हासिल किया। विद्यालय की बहन अलीशा शिशु वर्ग लंबी कूद में द्वितीय स्थान हुआ सृष्टि ने ऊंची कूद शिशु वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रकाश ने सभी बच्चों व विद्यालय परिवार को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

No comments