Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में आयोजित सात दिवसीय रोवर एवं रेंजर शिविर हुआ सम्पन्न ।

राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में 27 मई से 3 जून तक आयोजित 7 दिवसीय रोवर एवं रेंजर कैंप शनिवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें  रोवर एवं रेंज...

राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में 27 मई से 3 जून तक आयोजित 7 दिवसीय रोवर एवं रेंजर कैंप शनिवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें  रोवर एवं रेंजर यूनिट के द्वारा एक क्षेत्र अपनाया गया तथा उसके सौंदर्यकरण  का कार्य शुरू किया गया। जिसमें  ड्रिफ्टवुड, गार्डेनिंग, वेस्ट टू बेस्ट, लैशिंग इत्यादि का मुख्य प्रयोग किया गया। इस दौरान रोवर एवं रेंजर इकाई के विद्यार्थियों ने रोवर स्काउट लीडर प्रोफेसर ज्योति चरण के नेतृत्व में कार्य को सम्पन्न किया। इस कार्य को सम्पन करने हेतु सभी विद्यार्थी सुबह 5 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक कार्य करते थे। ड्रिफ्टवुड आर्ट के लिए 2 से 3 लकड़ियों के लट्ठों का प्रयोग किया गया जो की एक जगह पर बेकार पड़े हुए थे , जिसे पहले साफ कर आगे की सजावट की गई ,  फिर वेस्ट  मैटेरियल जैसे की प्लास्टिक की बोतलें , चप्पलें, टूटे हुए घड़े, वाटर टैंक इत्यादि का प्रयोग कर गमले, पंछियों के पानी पीने के लिए पात्र इत्यादि बनाए गए इसके अलावा लैशिंग का प्रयोग बाड़ बनाने में, गमलों को लटकाने में किया गया जिनमें अलग अलग तरह के फूलों तथा पौधों की प्रजातियों जैसे की बोदी, जिरेनियम, गुलाब को बखूबी रूप से लगाया गया है। खाद बनाने के लिए भी एक गढ़े का निर्माण किया गया है जिसमें की नेचुरल वेस्ट मैटेरियल को डाल कर खाद को तैयार किया जा सकता है।इस कैंप में सभी ने नई नई चीजों को सीखा तथा उनसे प्रेरित भी हुए है। इस शिविर के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य रोशन लाल  विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने रोवर रेंजर्स की समस्त टीम के कार्यो को सराहना की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

No comments