Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जान जोखिम में डाल कर नदी पार करने को मजबूर सैंज घाटी के गाड़ापार्ली पंचायत के ग्रामीण।

जिला कुल्लू की सैंज घाटी के ग्राम पंचायत गाड़ापार्ली के नेहरनी शवाड़ा शाक्टी मरोड़ कोटला को जोड़ने वाला शवाड़ा नाला पुल लगभग आठ ...

जिला कुल्लू की सैंज घाटी के ग्राम पंचायत गाड़ापार्ली के नेहरनी शवाड़ा शाक्टी मरोड़ कोटला को जोड़ने वाला शवाड़ा नाला पुल लगभग आठ महीने पहले नदी से बह गया है ।जिसके चलते ग्रामीण अपने जान जोखिम में डाल कर करके नदी पार करके अपने गांव तक पंहुचने को मजबूर है।वहीं वार्ड सदस्य निर्मला देवी पूर्व प्रधान भाग चन्द   देवेन्द्र  ठाकुर  , प्रकाश ठाकुर,  हीरा चंद , डोलेराम , राम चंन्द  का कहना है कि नदी पर पुल ना होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 नदी पार करते समय किसी का भी पैर फ़िसलने से कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। ग्रामीणों को नदी पार करते समय घर के सामान लाने ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने इस बारे में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क  के अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है। साथ ही उन्होंने एसडीएम बंजार हेम वर्मा के समक्ष भी अपनी समस्या रख।
उन्होंने इस बारे में कहा है कि शाक्टी मरोड़ शुगाड कोटला गांव रास्ते व पुल की रिपोर्ट अधिकारियो से मांगी जाएगी जिससे ग्रामीणो को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

No comments