Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

अन्य विद्यालयों से सरप्लस स्टाफ को स्थांतरित कर लढ़ागी स्कूल के रिक्त पदों को भरे सरकार: पदम प्रभाकर।

जिला कुल्लू के विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत लफाली तहत 2014 में से संचालित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लढागी स्थित क्वाईथाच ...

जिला कुल्लू के विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत लफाली तहत 2014 में से संचालित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लढागी स्थित क्वाईथाच के प्रांगण में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए ग्रामीणों का क्रमिक धरना पिछले पांच दिनों से जारी है । क्रमिक धरने के पांचवें दिन में महिला मंडल लढागी के सचिव शीला, पूर्व प्रधान ममता, हीरा देबी,रमा देवी,टिकमा देबी,दिव्या देबी विद्यालय प्रंबधन समिति के प्रधान देशराज कार्य,सदस्य ताबे राम,नोयाराम आदि इस धरने में शामिल रहे। जन संघर्ष मंच बुच्छैर के   संयोजक पदम प्रभाकर ने कहा कि  सरकार को इस मामले में संवेदनशील होना चाहिए। यह बच्चों की शिक्षा से जुड़ा हुआ मामला है । खाली पदों को लेकर सरकार को  हर स्कूलों में सटाफ को लेकर सन्तुलन बनाना चाहिए ।
 प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में खाली पदों को भरना चाहिए । उन्होंने शिक्षा मंत्री और विभाग के उच्चाधिकारियों से विनम्र अपील करते हुए कहा कि ऐसे विद्यालय से प्राध्यापकों को उनके विद्यालय में स्थानांतरित करना चाहिए;जहां दो तीन सालों से एक ही स्कूल में सेवाएं दे रहे हैं और जहां  विद्यालय में सरप्लस स्टाफ हैं। सरकार को जल्द ही इस समस्या को हल करने की कोशिश करनी चाहिए। स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष देसराज ने कहा कि हमारा प्रतिनिधि मण्डल निकट भविष्य में शिमला जा कर शिक्षा मंत्री से इस बारे में भेंट करेगा। अगर इस मामले को लेकर सरकार ने गंभीरता नहीं  दिखाई तो आमरण अनशन शुरू किया जा सकता है। साथ ही साथ आनी में  एन.एच.  305 पर ट्रैफिक जाम करेंगे। लॉ एंड  ऑर्डर की समस्या अगर पैदा होगी तो जिम्मेदारी भी सरकार की होगी। महिला मंडल प्रधान शीला ने कहा कि सरकार इतनी गैर जिम्मेदाराना  भूमिका में न रहे । उन्होंने कहा कि इस बारे में मण्डी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद  प्रतिभा सिंह के आनी दौरें के दौरान च्वाई में एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला था और मांगपत्र भी सौंपा था ।  सनद रहे कि सरकार द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेना या नहीं लेना का 2024 के लोकसभा चुनाव में भारी असर दिखेगा। 
इस धरने में आज  शीला देबी , हीरादेवी,ममता देवी, रमादेवी दिनेश रावत, दिव्या, टिकमा देसी ताबे राम, नोयाराम, देशराज और पदम प्रभाकर शामिल रहे।

No comments