मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला गरमाता जा रहा है। इस अमानवीय घटना को लेकर तमाम विपक्षी दल भाजपा...
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला गरमाता जा रहा है। इस अमानवीय घटना को लेकर तमाम विपक्षी दल भाजपा पर हमलावर हैं। घटना को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश सरकार और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब उसके घर पर बुलडोजर चलाया गया है। बुलडोजर से मकान गिराने की कार्रवाई की गई। वहीं देर रात आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि सीधी जिले में आदिवासी युवक पर बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा पेशाब करने का वीडियो वायरल होते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फौरन एक्शन लिया था। . वहीं सीधी पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र वर्मा के अनुसार आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ धारा 294 (अश्लील भाषा का उपयोग करना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
No comments