Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

दोनों सरकारें कुल्लू जिले में 50 हजार से अधिक लोगों को काम दिलाने में असफल हैं।

  4 जुलाई। जिला संवाददाता कुल्लू  । Both the governments have failed to provide work to more than 50 thousand people in Kullu district. जिले...

 



4 जुलाई।

जिला संवाददाता कुल्लू 

Both the governments have failed to provide work to more than 50 thousand people in Kullu district.

जिले में 26606 पुरुष और 24011 महिलाएं बेरोजगार हैं, दोनों सरकारें नौकरी देने में असफल रही हैं।

कुल्लू जिले में बेरोजगारी का आंकड़ा 50617 है। हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की सरकारें आती-जाती रही हैं, लेकिन रोजगार के मुद्दे पर कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है और प्रमुख समस्या का समाधान नहीं हुआ है। अब लड़कियों को भी जिला रोजगार कार्यालयों में नौकरी मिलने में बाधा नहीं है। कुल्लू जिले में 26606 लोगों में से 24011 महिलाएं और बेरोजगार हैं। कुल मिलाकर, कुल्लू जिला रोजगार कार्यालय में 50617 लोग बेरोजगार हैं। जिनमें से सामान्य शिक्षा के अलावा तकनीकी, स्टाफ नर्स, इंजीनियर, एमबीए, एमसीए सहित विभिन्न तकनीकी विषयों में उच्च शिक्षा प्राप्त करके नौकरी पाने का लक्ष्य रखने वाले लोगों का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज है। कुल्लू रोजगार कार्यालय में 12440 बेरोजगारों के नाम दर्ज हैं, जो किसी विषय में पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और नौकरी पाने के लिए योग्य हैं।

भले ही सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये प्रति महीने और विशेष श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1500 रुपये प्रति महीने का बेरोजगारी भत्ता मिलता है। 26213 लोग भी कौशल विकास योजना में शामिल हैं। जो किसी विशेष क्षेत्र में अनुभवी है या किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्था में अनुभवी है इसमें डिग्री प्राप्त करने वाले शामिल हैं। इनमें 16 से 35 वर्ष के पात्रों को 1000 रुपये और विशेष श्रेणी के लोगों को 1500 रुपये मिलते हैं। (HDM) हर महीने बढ़ रहा है जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू की जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने बताया कि कुल्लू जिले में 50617 लोगों ने विभिन्न श्रेणियों में शिक्षा प्राप्त करने के बाद नौकरी पाने के लिए नाम पंजीकृत किए हैं, जिनमें 26606 पुरुष और 24011 महिलाएं हैं। यह आंकड़ा हर महीने बढ़ा है। रिपोर्ट हर महीने सरकार को भेजी जाती है।


No comments