Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हिमाचल लोगमत न्यूज़ चैनल के कार्यालय का तहसीलदार आनी दलीप शर्मा ने रिब्बन काटकर किया शुभारंभ।

1 जुलाई। डी.पी. रावत। ब्यूरो रिपोर्ट आनी। जिला कुल्लू के बाह्य सिराज क्षेत्र के अंतर्गत आनी कस्बे में तहसीलदार आनी दलीप शर्मा ने...

1 जुलाई।
डी.पी. रावत।
ब्यूरो रिपोर्ट आनी।

जिला कुल्लू के बाह्य सिराज क्षेत्र के अंतर्गत आनी कस्बे में तहसीलदार आनी दलीप शर्मा ने रिब्बन काटकर "हिमाचल लोगमत न्यूज़" चैनल के कार्यालय का उदघाटन किया। उन्होंने इस न्यूज़ चैनल की पूरी टीम को बधाई देते हुए जनहित में कार्य करने की अपील की और अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यदि मीडिया जागरूक होगा तभी समाज भी जागरूक होगा।
यह कार्यालय सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकार संजीव आर्यन ने आनी क्षेत्र के नामी समाजसेवी घनश्याम शर्मा के सहयोग से दुर्गा माता मन्दिर के साथ शमशरी महादेव भवन में एस.आर.एल. लैब के कार्यालय में स्थापित किया गया है। एस.आर.एल. लैब द्वारा अब नागरिक चिकत्सालय आनी के परिसर में सेवाएं दी जा रही हैं।
समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया को लोगों की आवाज़ बनना चाहिए। लोगों की समस्याओं को समाधान के लक्ष्य के साथ सरकार के समक्ष  जोरदार तरीके से उठाना चाहिए।
इसके अलावा समाजसेवी रफ़्तार ठाकुर भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे।उन्होंने आधुनिक युग में सोशल मीडिया के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज तो कई बार हाई कोर्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल जन समस्याओं के मुद्दों पर स्वत: संज्ञान लेकर कर सरकार को उनके निराकरण के आदेश देते रहते हैं।

यह न्यूज़ चैनल सोशल मीडिया श्रेणी में फेसबुक पेज पर संचालित आनी क्षेत्र के युवा व संजीदा सोशल मीडिया पत्रकार संजीव आर्यन द्वारा पिछले दो वर्षों से संचालित किया जा रहा है। शुरुआत में उन्होंने अपनी पत्रकारिता का सफ़र "आनी अभी तक" ,फिर "हिमाचल अभी तक" आदि नामों के फेसबुक पेज से शुरू किया। बाद में पेज हैक होने के कारण उन्हें "हिमाचल लोकमत" के नाम से नया फेसबुक पेज बनाना पड़ा। इस पेज में भी कुछ तकनीकी विसंगतियां ( technical issues) के कारण  इसका वर्तमान नामकरण हिन्दी में "हिमाचल लोगमत" और अंग्रेज़ी में " Himachal Lokmat" करना पड़ा। उनके फेसबुक पेज पर आज फॉलोवर्स की संख्या उन्नचास हज़ार के पार ही गई है। 
आनी विधान सभा क्षेत्र में ये स्वयं ग्राउंड रिपोर्टिंग करते हैं। जबकि प्रदेश के छः जिलों में रिपोर्टरों के जरिए समाचार प्रकाशन करते हैं। अब इनका ध्येय प्रदेश के शेष सभी छः जिलों में भी अपने संवाददाताओं के माध्यम से अपने चैनल की उपस्थिति दर्ज करना है। ये अपने चैनल के जरिए राजनीति,सामाजिक सरोकार,सड़क,अस्पताल, बिजली,पानी, शिक्षा, जनता के मूलभूत सुविधाओं से संबंधित सभी मुद्दे समय समय पर बखूबी उठाते रहते हैं। इसके अतिरिक्त ये  सरकारी नीतियों एवम कार्यक्रमों का भी प्रचार प्रसार करते रहते हैं। इस अवसर पर प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकार शिवराज शर्मा,आर.के. सिंह,राजकुमार,विनय गोस्वामी,डी.पी. रावत आदि मौजूद रहे।

No comments