Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

भारी बारिश के कारण काउंसलिंग स्थगित, परीक्षाएं रद्द।

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने 10 और 11 जुलाई को प्रस्तावित बी...

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने 10 और 11 जुलाई को प्रस्तावित बी फॉर्मेसी की काउंसिलिंग स्थगित कर दी है। अब बी-फॉर्मेसी की पहले चरण की काउंसिलिंग तय शेड्यूल के दूसरे चरण की तिथि को होगी। तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. जयदेव ने कहा कि बी-फॉर्मेसी के पहले चरण की काउंसिलिंग अब 17 व 18 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा तकनीकी विवि ने 10 और 11 जुलाई को होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित कर दी है । परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि स्थगित की गई परीक्षाओं की नई तिथि जल्द जारी की जाएगी। वहीं, तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा बहुतकनीकी सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।

बोर्ड सचिव आरके शर्मा ने कहा कि 10 जुलाई को होने वाली परीक्षा को बारिश के चलते स्थगित कर दिया गया है। 10 जुलाई को दो शिफ्ट में एग्जाम थे। उन्होंने बताया कि इस पेपर के बारे में आगे तिथि निर्धारित की जाएगी। वहीं तकनीकी शिक्षा बोर्ड सचिव आरके शर्मा ने कहा कि सोमवार से एआईटीटी सीबीटी (आईटीआई) की वार्षिक परीक्षा शुरू होनी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण 10 व 11 जुलाई को होने वाली परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इस बारे अलग से तिथि निर्धारित की जाएगी।



तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पोलीटेक्रिक में रिपोर्टिंग की अंतिम तारीख दस से बढ़ाकर 12 जुलाई कर दी है। तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि प्रदेश के राजकीय एवं निजी बहुतकनीकी संस्थानों में सत्र 2023-24 के लिए उम्मीदवारों की पैट परीक्षा के आधार पर प्रथम वर्ष प्रवेश के लिए संबंधित पोलीटेक्निक में रिपोर्टिंग और मूल प्रमाण पत्र के सत्यापन की अंतिम तिथि को मौसम खराब होने की वजह से बढ़ाया गया है। इसके अतिरिक्त दूसरे राउंड में प्रवेश की प्रक्रिया 12 की जगह 13 जुलाई से प्रारंभ होगी। राजकीय एवं निजी बहुतकनीकी संस्थानों में प्रवेश प्रथम दो चरणों में ऑनलाइन काउंसिलिंग द्वारा तथा खाली बची सीटों पर प्रवेश दो केंद्रीकृत ऑफलाइन काउंसिलिंग के आधार पर होता है। वर्तमान में यह प्रवेश प्रक्रिया 16 राजकीय और आठ निजी बहुतकनीकी संस्थानों के लिए 13 डिप्लोमा कोर्सेस को लेकर चल रही है, जिसमें इस सत्र से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, आईओटी तथा मेकाट्रोनिक्स डिप्लोमा भी शामिल है।

No comments