23 सितंबर। डी. पी.रावत। ब्यूरो रिपोर्ट आनी। ज़िला शिकायत निवारण समिति कुल्लू के सदस्य बुद्धि सिंह ठाकुर ने बीती रात ज़िला स्तरीय...
डी. पी.रावत।
ब्यूरो रिपोर्ट आनी।
ज़िला शिकायत निवारण समिति कुल्लू के सदस्य बुद्धि सिंह ठाकुर ने बीती रात ज़िला स्तरीय दलाश मेला की स्टार नाइट सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा कुल्लू दशहरे के बहाने पर्यटन कारोबार को पटरी पर लाने की पहल की पहल की जा रही है। इस पहल के अंर्तगत इस मर्तबा कुल्लू दशहरा में 15 देशों के सांस्कृतिक नृत्य दलों द्वारा पूरे एक सप्ताह तक हर दिन प्रस्तुतियां दी जाएंगी। लोक संस्कृति से रूबरू होने के इच्छुक विदेशी दर्शकों के लिए कला केन्द्र में टिकट लगेगा। सनद रहे कि इस बरसात में हिमाचल प्रदेश में समूचा पर्यटन कारोबार ठप्प हो गया था।इस अवसर पर उनके साथ परस राम पूर्व प्रत्याशी आनी विधान सभा क्षेत्र आनी ने विशेष अतिथि शिरकत की है
No comments