विकासखण्ड आनी के दलाश क्षेत्र के युवक मण्डल युवा शक्ति संगठन गंछवा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बीते लगभग 12 सालों से निष...
युवक मण्डल युवा शक्ति संगठन गंछवा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बीते लगभग 12 सालों से निष्क्रिय चल रहे युवक मण्डल युवा शक्ति संगठन गंछवा की विकास कुमार (भूतपूर्व प्रधान युवा शक्ति संगठन गंछवा) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।जिसमें गाँव गंछवा के सभी व्यस्क युवाओं ने भाग लिया।
युवा शक्ति संगठन गंछवा की नई कार्यकारिणी में प्रीक्षित भारती को प्रधान , विपुल कश्यप को उप प्रधान , सूरज कश्यप को महा सचिव,
पंकज कुंदरा को सचिव , संगठन सचिव मनोज, गौरव, लेखाकार विक्रांत कश्यप, कोषाध्यक्ष दलीप कुमार, मीडिया प्रभारी अमन भारती, अजय भारती, मुख्य सलाहकार विजय, संजय तथा संजीव को बनाया गया। इसके अलावा बैठक में नवीन, राहुल, वरुण, रोहित, मुकेश, संदीप तथा सूरज आदि सदस्य मौजूद रहे ।
युवा शक्ति संगठन गंछवा का गठन 11 नवंबर, 2007 को किया गया था।जिसके पश्चात संगठन ने इसके तत्कालीन अध्यक्षों महेंद्र कुमार तथा विकास कुमार के मार्गदर्शन में
अपने गाँव तथा क्षेत्र के विकास लिए कई बेहतर कार्य किए। अब नई कार्यकारिणी के गठन के पश्चात युवा शक्ति संगठन के कार्यों को नई सिरे से शुरू किया जाएगा तथा गाँव के विकास के लिए कार्य किया जाएगा।
No comments