Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

अवैध भवन निर्माण करने पर और सख्त हुई हिमाचल सरकार।

18 जुलाई।  Himachal government became more strict on construction of illegal buildings  प्रदेश में अवैध इमारतें बनाने वालों पर सरकार सख्त का...



18 जुलाई। 

Himachal government became more strict on construction of illegal buildings

 प्रदेश में अवैध इमारतें बनाने वालों पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। शिकायत मिलने पर इन लोगों से बिजली और पानी सहित सभी आवश्यक सुविधाएं हटाई जाएंगी।हिमाचल प्रदेश में अवैध निर्माण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिकायत मिलने पर इन लोगों से बिजली और पानी सहित सभी आवश्यक सुविधाएं हटाई जाएंगी। नक्शा पास करने के बाद ही घर बनाना चाहिए। इसके लिए संबंधित भवन निर्माण इंजीनियर की रिपोर्ट आवश्यक होगी। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से कई लोगों के घर ढह रहे हैं। इसका नियंत्रण शहरी नियोजन विभाग करेगा। बिना लाइसेंस व नक्शा पास किए लोगों के लिए घर बनाने वाले ठेकेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

नगर नियोजन विभाग ने इंजीनियर से सलाह लेने की सलाह दी है। हिमाचल प्रदेश में बारिश ने बड़ी क्षति की है। पांच सौ घर गिर गए हैं और चार हजार घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। मंडी, शिमला, कुल्लू और मनाली में यह नुकसान हुआ है। नदी-नालों में बाढ़ ने कई घरों को लील लिया, और जमीन खिसकने से कई जगह डंगे ढह गए। इससे घरों को खतरा है। प्रधान सचिव टीसीपी देवेश कुमार ने कहा कि भवन बनाने में इंजीनियर की सलाह आवश्यक है। अवैध निर्माण पर कठोर कार्रवाई होगी।

No comments