Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

विशालकाय चट्टान से मकान क्षतिग्रस्त, प्रशासन ने 20 हजार की फौरी राहत दी।

  15 जुलाई।  House damaged by giant rock, administration gave immediate relief of 20 thousand 15 जुलाई से 18 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का ये...



 15 जुलाई। 

House damaged by giant rock, administration gave immediate relief of 20 thousand

15 जुलाई से 18 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट मौसम विज्ञान विभाग शिमला ने जारी किया है। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में अर्की-भराड़ीघाट मार्ग पर बखालग के समीप एक विशालकाय चट्टान गिरने से एक घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चट्टान इतनी बड़ी थी कि मुख्य मार्ग पर आकर रुक गई, अन्यथा सड़क के दूसरी ओर बने अन्य मकान भी जद में आ जाते और बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल, प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों को 20 हजार रुपये और अन्य को छह हजार रुपये की राहत दी है। आज दोपहर तीन बजे सोलन की शामती में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू प्रभावितों से मिलेंगे और हालात का जायजा लेंगे। शाम को 45 घर खतरे में हैं। इसमें 25 घर खतरे में हैं और 20 मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण एक सप्ताह बाद भी 868 सड़कें, 1,468 बिजली के ट्रांसफार्मर और 872 पानी की परियोजनाएं ठप हैं, साथ ही तीन राष्ट्रीय राजमार्ग (पांवटा-शिलाई, कुल्लू-मनाली, मनाली-लेह) भी ठप हैं। 15 जुलाई से 18 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट मौसम विज्ञान विभाग शिमला ने जारी किया है। 


No comments