Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हिमाचल में नौ निजी बीएड कॉलेजों पर बिना मंजूरी सीटें बढ़ाने का आरोप।

27 जुलाई। Nine private B.Ed colleges in Himachal accused of increasing seats without approval  हिमाचल प्रदेश में नौ बीएड कॉलेजों पर बिना मंज...



27 जुलाई।

Nine private B.Ed colleges in Himachal accused of increasing seats without approval

 हिमाचल प्रदेश में नौ बीएड कॉलेजों पर बिना मंजूरी के सीटें बढ़ाने का आरोप लगाया गया है। इन बीएड कॉलेज प्रबंधकों को राज्य निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग ने नोटिस भेजा है, जो 2018 से मंजूर हुई सीटों का रिकॉर्ड देने को कहता है। साथ ही, हाईकोर्ट और सीबीआई की विशेष एसआईटी में दिए गए शपथपत्र का ब्योरा भी मांगा गया है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से भी पिछले पांच वर्षों में बीएड कॉलेजों को मंजूर की गई सीटों की जानकारी मांगी गई है।

विनियामक आयोग की अदालत में इस मामले की सुनवाई अगस्त के पहले सप्ताह में होगी। आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल सेवानिवृत्त अतुल कौशिक ने कहा कि सभी तथ्यों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। राज्य निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग को शिकायतें मिली हैं कि कुछ निजी बीएड कॉलेजों में निर्धारित सीटों से अधिक दाखिले किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) भी इस मामले में अनजान है। इन शिकायतों को देखते हुए, आयोग ने नौ निजी बीएड स्कूलों को नोटिस भेजा है और उनसे जवाबतलबी की मांग की है।

2018 से मंजूर सीटों की सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित इन कॉलेजों से जानकारी मांगी गई है। इन कॉलेजों में वर्तमान में कितनी सीटें उपलब्ध हैं? इसके विवरण भी मांगे गए हैं। इसके अलावा, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) से नौ निजी बीएड स्कूलों के बारे में सूचना देने की मांग की गई है। योजना के अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की एसआईटी की कुछ वर्ष पहले की जांच में सभी बीएड स्कूलों ने शपथपत्र दिए थे। ये शपथपत्र भी देने को कहा गया है। हाईकोर्ट में दिए गए शपथपत्र में भी हस्ताक्षर करने को कहा गया है।


No comments