Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

प्रदेश सरकार नूरपुर विधानसभा के लिए संवेदनशील : राजीव राणा

विश्राम गृह नूरपुर में असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस ब्लॉक की बैठक का आयोजन नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोक नाथ सुमियाल की अध...

विश्राम गृह नूरपुर में असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस ब्लॉक की बैठक का आयोजन नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोक नाथ सुमियाल की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने शिरकत की।
असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने अपने सम्बोधन में कि प्रदेश सरकार नूरपुर विधानसभा के लिए संवेदनशील है और आने वाले समय में विकास के कार्यों को गति दी जाएगी। ताकि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी यहाँ से बढ़त ले , राजीव राणा ने कहा कि हालांकि यहाँ कांग्रेस विधायक जीते हुए नहीं हैं, लेकिन फिर भी इस क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होगी।
राणा ने कहा कि इस विधानसभा के असंगठित क्षेत्र के कामगारों, मनरेगा मज़दूरों को भी सरकार की योजनाओं को मुहैया करवाया जाएगा।
राणा ने तीखे व्यंग्य में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जिस प्रकार मनरेगा बजट को खत्म किया है, उससे प्रदेश का मज़दूर वर्ग आहत है,और केकेसी ब्लॉक नूरपुर इसका पूर्णतः विरोध करती है, आने वाले समय में नूरपुर में इस इकाई द्वारा बूथ स्तर पर कार्य किया जाएगा।
साथ ही राणा कहा कि प्रदेश में सोशल मिडिया की एक इकाई का भी गठन किया जाएगा। ताकि असंगठित क्षेत्र के लोगों को सरकार की योजनाएं घर घर तक पहुंचे।
  बैठक में जिलाध्यक्ष नितीश सूद , जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह सह सचिव  रूचि चौहान , जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस सेवादल के महासचिव एम एल कौंडल प्रदेश कांग्रेस गद्दी सेल के सचिव जगदीश चौहान,गौरव पठानिया, मदन शर्मा,दीपक पूरी,अर्जुन शर्मा, विनय,केशव कौंडल, भुपेंद्र,मान सिंह,पुर्शोतम कौंडल,पुरी ,परस राम धीमान, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष नितेश सूद, ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य वक्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किए ।

No comments